ताजासमाचार

मंत्री जी के लिए जावद क्षेत्र में घूसकांड गोपाल चारण का मामला गंभीर मामला नही, प्रभारी मंत्री बोली घुसखोर पर कार्रवाई नहीं हुई ऐसा कैसे, गंभीर विषय, मै दिखवाती हूं, मंत्री सकलेचा के साथ सुखानंद मेले मे घुसखोर मंच पर

नीमच - May 7, 2023, 7:04 pm Technology

नीमच जिले के जावद विधानसभा में जनपद अध्यक्ष घुसकांड को लेकर मंत्री सकलेचा तो खामोश है और घुसखोर पर कार्रवाई की जगह घूसखोर को अपने साथ मंच पर साथ लेकर घूमते दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में सुखानंद मेले मैं भी मंत्री सकलेचा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ में मंच पर घूसखोर के आरोपी जावद जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण के साथ दिखाई देते हैं।

नीमच अपने दौरे पर पहुंची प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर से जब मीडिया ने सवाल किया की जावद जनपद अध्यक्ष रिश्वतखोर मामले में पकड़े गए लेकिन गोपाल चारण के खिलाफ लोकायुक्त के पत्र के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई, इस पर प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर आश्चर्यचकित रही और कहा कि यह कैसे संभव कार्रवाई नहीं हुई, गंभीर विषय है इस मामले को दिखवाती हूं

अब सवाल यह खड़ा होता है कि जब प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर के लिए लोकायुक्त की कार्रवाई में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए रिश्वतखोर गोपाल चारण पर कार्रवाई नहीं होना गंभीर विषय है और उन्हें इस विषय की जानकारी नहीं और उन्होंने पूरे मामले में गंभीरता से दिखाने की बात कही, लेकिन मंत्री सकलेचा के लिए अपने गृह क्षेत्र में ही घुसकांड का मामला गंभीर नहीं दिखाए दे रहा है और ऐसे व्यक्ति जिसके खिलाफ लोकायुक्त ने 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया, उस पर कार्यवाही के बजाय मंत्री जी खामोश है और घुसकांड के आरोपी को अपने साथ में लेकर पहले भी अठाना में मंच साझा करते दिखाई दिए और वर्तमान में सुखानंद के मेले में मंच पर गोपाल चारण के साथ मंत्री सकलेचा का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद है।

क्या अब होगी रिश्वतखोर पर कार्रवाई

खैर अब देखना यह होगा कि जिस तरीके से मीडिया ने जब प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर से सवाल किया तो उन्होंने आश्चर्यचकित होकर विषय को गंभीर बताया और पूरे मामले में कार्रवाई नहीं होने को लेकर पूरे मामले को दिखाने की बात कही। अब देखना यह होगा जिस तरीके से मीडिया के सामने गंभीर विषय कहा, उसी तरीके से गंभीरता से लेते हुए रिश्वतखोर गोपाल चारण के खिलाफ कार्रवाई होगी या फिर मीडिया के सामने ही गंभीरता की बात रहेगी और मामले में ऐसे ही घुसखोर को संरक्षण मिलता रहेगा।

Related Post