मध्यप्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान के वर्ष 2016 के बाद अवैध कॉलोनी काटने वाले लोगों के खिलाफ जेल भेजने के सख्त निर्देश है। इसके बावजूद भी जावद अनुभाग के अंतर्गत रतनगढ़ टप्पा क्षेत्र में दीपक कोली ने अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध कॉलोनी काटने का खेल खेला। मामले में पटवारी ने रिपोर्ट प्रस्तुत कर तहसीलदार को दी। तहसीलदार ने प्रतिवेदन बनाकर एसडीएम को भेजा गया है। इसके बाद अब अवैध कॉलोनी काटने वाले का जेल जाना तय है।
दरअसल रतनगढ़ टप्पा क्षेत्र के नारदा 17 नंबर पर लगभग 2 बीघा जमीन पर दीपक, विनोद व अन्य लोगों ने मिलकर अवैध कॉलोनी काटने का खेल खेला और लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हुए बताया जा रहा है कि अवैध कॉलोनी को वैध बताते हुए रजिस्ट्री भी करवाई गई।
पूरे मामले में बताया जा रहा है कि पहले भी रतनगढ़ में एक अन्य कॉलोनी अवैध रूप से काटी गई थी जहां भी लोगों को वर्ष 2017 में फर्जीवाड़े का खेल खेला गया था। हालांकि अवैध कॉलोनी काटने के मामले में नायब तहसीलदार मोनिका जैन ने प्रतिवेदन बनाकर एसडीएम जावद को भेजा है। ऐसे में प्रकरण दर्ज कर अब अवैध कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा। और मामले में अवैध कॉलोनी काटने वाले दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाते हुए जेल भेजा जाएगा।
रजिस्टार ऑफिस से निकलेगे दस्तावेज
खसरा नंबर 17 पर अवैध कॉलोनी के मामले में रजिस्टार ऑफिस से कितनी रजिस्ट्री करवाई गई, इसका पूरा आंकड़ा निकलेगा। साथ ही किन-किन लोगों को अवैध कॉलोनी को वैध बताकर बेचा गया, उसकी भी संपूर्ण जानकारी सामने आएगी।