ताजासमाचार

फॉलोअप - दो करोड़ की सरकारी जमीन बेचने के मामले में बड़ा खेल, गरीबों के अवैध अतिक्रमण हटाकर तहसीलदार साहब ने लूटी वाहवाही, सरकारी जमीन बेचने वाले पर हुए साहब मेहरबान

जावद - May 3, 2023, 7:44 pm Technology

नीमच जिले के जावद तहसील के अंतर्गत सरवानिया महाराज में दो करोड़ की शासकीय भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने के मामले में प्रशासन ने मीडिया की सुर्खियां बटोरते हुए मामा शिवराज की जेसीबी चलाई। सरकारी भूमि ब्रिकी करने वाले व्यक्ति पर साहब मेहरबान दिखाई दे रहे हैं। सरकारी जमीन बेचने व अपराध करने वाले के खिलाफ प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। शुरुआती दौर में तो तहसीलदार साहब प्रतिवेदन तैयार करवाकर एफआईआर की बात कहते दिखाई दिए लेकिन अब पूरा मामला सेट दिखाई दे रहा है। साहब का कहना है कि मामले में कोई शिकायतकर्ता हमारे पास नहीं आया

जबकि सरकारी जमीन का मालिक प्रशासन होता है ऐसे में लोगों के साथ स्टांप पेपर पर दो करोड़ की शासकीय भूमि की बिक्री के मामले में प्रशासन को त्वरित एफआईआर दर्ज करवानी चाहिए ताकि सरकारी जमीन को बेचने का खेल कोई न कर सके।

आपको बता दें कि सरवानिया महाराज में रास्ते के विवाद को लेकर बड़ा मामला सामने आया था। जहां प्रशासन हरकत में आया और मामा शिवराज की जेसीबी लेकर तहसीलदार देवेंद्र कच्छावा, नायब तहसीलदार मृनाली तोमर मौके पर पहुंचे और राजस्व सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी की उपस्थिति में जेसीबी की सहायता से अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए तहसीलदार साहब ने बताया कि 2 करोड की शासकीय भूमि को अवैध अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

खैर देखना यह होगा कि सीएम शिवराज के तो सख्त निर्देश है कि भूमाफिया और सरकारी जमीनों की खरीद-फरोख्त करने वालों को जेल में पहुंचाया जावे लेकिन जावद मंत्री जी के क्षेत्र में साहब ऐसे लोगों पर खासे मेहरबान दिखाई दे रहे हैं। मामा शिवराज की जैसीबी सिर्फ गरीब लोगों के अवैध अतिक्रमण चलती हुई दिखाई दे रही है।

इनका कहना -

सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी लेकिन उक्त मामले में कोई भी शिकायत कर्ता हमारे पास नहीं आया, इसलिए एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई। कोई भी शिकायत कर्ता आता है, तो तुरंत एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। - देवेंद्र कच्छावा, तहसीलदार जावद

Related Post