नीमच।सकल ब्राह्मण समाज कल्याण समिति एवं श्री परशुराम महादेव मंदिर निर्माण समिति के संयुक्त तत्वाधान में समस्त सनातन धर्मावलंबियों के आराध्य भगवान श्री विष्णु के छठे अवतार राजराजेश्वर श्री परशुराम जी का अष्टम जन्मोत्सव अक्षय तृतीया पर्व दो दिवसीय आयोजन (22 एवम 23 अप्रैल ) के अंतर्गत 26 मार्च रविवार को प्रातः 9 बजे श्री बावड़ी वाले बालाजी मंदिर तिलक मार्ग पर ध्वजा पूजन कार्यक्रम में बावड़ी वाले बालाजी के पुजारी पंडित गोपाल।शर्मा, पंडित घनश्याम शास्त्री,पंडित लक्ष्मण शर्मा ,गौरव पारीक ,दुर्गा शंकर शर्मा ,राकेश चतुर्वेदी, आदि द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ ध्वजा पूजन किया गया। इस अवसर पर बालाजी महाराज एवम श्याम बाबा की भी ध्वजा का पूजन किया गया। पूजा अर्चना के पश्चात आरती का आयोजन किया गया। तत्पश्चात ध्वजा यात्रा ढोल धमाकों एवम भगवान परशुराम के जीवन चरित्र पर आधारित डीजे पर भजन कीर्तन की स्वर लहरियां के साथ परशुराम मंदिर तक निकाली गई। ध्वजा यात्रा में समाज के वरिष्ठ जन,मातृशक्ति एवम समिति के कार्यकर्ता ध्वजा लिए जुमते गाते हुए एवम परशुराम जी की जय जयकार करते हुए चलायमान थे। शोभायात्रा पुस्तक बाजार फोर जीरो विद्युत केंद्र चौराहा भारत माता चौक ,जैन भवन मार्ग, अजमीड जी चौराहा, एलआईसी मार्ग, एलआईसी चौराहा होते हुए परशुराम मंदिर धाम पर पहुंचकर धार्मिक अनुष्ठान में परिवर्तित हो गई। परशुराम मंदिर पहुंची जहां भगवान परशुराम की पूजा अर्चना फूलों से श्रृंगार किया गया।मार्ग में स्थान स्थान पर समाज जनों एवं नागरिकों व्यापारियों समाजसेवी संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा माल्यार्पण स्वल्पहार से अगवानी की गई। इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पार्षद श्रीमती कुसुम अशोक जोशी ,धर्मेंश पुरोहित, पूर्व पार्षद श्रीमती आरती अशोक मेहता एवं परशुराम मंदिर पर टफन गलास कांच के प्रवेश द्वार के धर्म लाभार्थी श्रीमती मंजु अनिल शर्मा एलुमिनियम वालों,परशुराम प्रतिमा का फूलों से श्रृंगार के क्षेत्र में गिरीश शर्मा, नवल किशोर शर्मा तथा अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में सेवा के लिए बालाजी धाम बघाना के सचिव जुगल शर्मा आदि का भगवा दुपट्टा पहना माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर शैलेश जोशी ने कहा कि परशुराम मंदिर का पौधा वटवृक्ष बनने की ओर अग्रसर है जिसमें समाज का उल्लेखनीय योगदान समय-समय पर मिलता रहता है विगत 8 वर्षों से परशुराम जयंती को उत्कृष्ट बनाने का लक्ष्य के साथ सभी समाज जन के सहयोग से टीम भावना के साथ उत्सव में सभी सहयोगी बन रहे हैं । कार्यक्रम का संचालन योगेश पंत ने किया तथा आभार एडवोकेट दीपक शर्मा ने व्यक्त किया।इस अवसर पर बघाना बालाजी धाम के सचिव जुगल किशोर शर्मा ने सभी से सालासर बालाजी धाम की जैसे बघाना बालाजी धाम में2 से 6 अप्रैल तक हनुमान जयंती के उपलक्ष में निकलने वाली ध्वजा शोभायात्रा में पधारने का आमंत्रण दिया और कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। जुगल शर्मा ने कहा कि सभी पधार कर धर्म लाभ ग्रहण करें। कार्यक्रम पश्चात महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर परशुराम जयंती उत्सव संयोजक इंजीनियर राजेश चतुर्वेदी महिला संयोजक कपिला पारीक सह संयोजक नवल किशोर शर्मा सागरमल नागदा मनोज शर्मा सांवलिया प्रेस ज्योति शर्मा मीनाक्षी शर्मा महिला समिति अध्यक्ष विद्या त्रिवेदी, मधु चतुर्वेदी,गुण बाला तुगनावत ,मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष योगेश पंत,विजय तिवारी, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।