ताजासमाचार

Big News - अवैध कॉलोनी का मामला जावद एसडीएम कार्यालय में ठंडे बस्ते में, एडीएम के पास पहुंचा मामला तो हरकत में आए अधिकारी, मौके पर तहसीलदार, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर December 28, 2022, 8:08 pm Technology

अवैध कॉलोनी के खिलाफ सीएम शिवराज सिंह चौहान के सख्त निर्देश के बावजूद जावद क्षेत्र मे अवैध कॉलोनी काटकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। ऐसे ही आज से 6 माह पूर्व जावद तहसील के अंतर्गत आने वाले सरवानिया महाराज नगर के जोड़ेश्वर मंदिर के सामने अवैध कॉलोनी के मामले में नोटिस जारी किया गया था जिसके बाद मामला पूरी तरीके से ठंडे बस्ते में चला गया। अवैध कॉलोनी काटने को लेकर मौके पर कार्य शुरू हो गया। और जावद एसडीएम कार्यालय से कार्यवाही ठंडे बस्ते में चली गई।

बुधवार को जैसे ही अवैध कॉलोनी काटने मामला अपर कलेक्टर नेहा मीणा के संज्ञान में आया तो जावद एसडीएम शिवानी गर्ग को निर्देशित किया गया। जिसके बाद नायब तहसीलदार सहित पटवारी व नगरपालिका का अमला मौके पर पहुंचा और सरवानिया महाराज नगर के जोड़ेश्वर मंदिर के सामने लगभग 10 बीघा पर जो अवैध कॉलोनी का कार्य चल रहा था उसे रुकवाया गया। तहसीलदार पटवारी सहित प्रशासनिक अमले ने मौके पर पंचनामा बनाकर एसडीएम को अवगत करवाया।

वही बताया जा रहा है कि अवैध कॉलोनी काटने वाले मे कोई शासकीय कर्मचारी भी शामिल है। हालांकि देखना यह होगा कि अपर कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद एसडीएम कार्यालय में ठंडे बस्ते में गई फाइल खुली है और मौके पर अधिकारी ने पहुंचकर पंचनामा बनाकर अवैध कॉलोनी का कार्य रुकवाया है लेकिन आगे क्या कार्यवाही देखने को मिलती है।

नायब तहसीलदार को जारी हुआ था नोटिस

बताया जा रहा है कि उक्त अवैध कॉलोनी के मामले में 6 माह पूर्व तत्कालिक एसडीएम ने तत्कालिक नायब तहसीलदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था कि अवैध कॉलोनी के संबंध में रिपोर्ट क्यो नही प्रस्तुत की गई। हालांकि उसके बाद से ही फिर मामला ठंडे बस्ते में चला गया।

इनका कहना

अवैध कॉलोनी का मामला संज्ञान में आया है मौके पर अधिकारियों को भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। - नेहा मीणा, अपर कलेक्टर।

अवैध कॉलोनी के मामले में जानकारी मिली तो मौके पर तहसीलदार और पटवारी को बेचकर काम रुकवाया गया और पंचनामा बनाकर रिपोर्ट मंगवाई में विधिवत नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। उक्त मामले में नायब तहसीलदार को भी पहले नोटिस दिया गया था। - शिवानी गर्ग एसडीएम जावद।

Related Post