मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान तो नशे के खिलाफ अभियान चलाकर नशे के सौदागर को नेस्तनाबूद करने का प्रयास कर रहे हैं और जिसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। वहीं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने भी लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की बात कही है। इसके बावजूद नीमच जिले के रतनगढ़ पुलिस की कार्यप्रणाली पुरानी परंपरा के अनुसार ही दिखाई दे रहे हैं, जहां नशे के खिलाफ अभियान को पलीता लगाने का काम किया जा रहा है पुलिस कार्यवाही के दौरान पुलिस के प्रेस नोट के अनुसार सिर्फ नशे का माल बरामद होता है और आरोपी बड़ी आसानी से रतनगढ़ पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते हैं या फिर पर्दे के पीछे की कहानी क्षेत्र की चर्चा जांच का विषय है।
रतनगढ़ थाना क्षेत्र में यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि कई कार्यवाही ऐसी हैं जिनके आंकड़े खंगाले जाए तो हर बार पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार होना प्रेस नोट में बताए जाते हैं जिनका आज तक रतनगढ़ पुलिस पता नहीं लगा पाई। जबकि अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस की कार्यवाही के दौरान नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाते हुए तस्करों को पुलिस पकड़ने में सफल होती हैं।
रतनगढ़ पुलिस के प्रेस नोट के अनुसार दिनांक 02.11.2022 को रात्रि में सहायक उप निरीक्षक चन्द्र प्रकाश सांखला थाना रतनगढ़ को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि एक सफेद रंग की स्कार्पियों बिना नम्बर का वाहन चालक अपने कब्जे वाले स्कार्पियों वाहन में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरकर बैगू के रास्ते होता हुआ राजस्थान जाने वाला है यदि तत्काल नाकाबन्दी की जावे तो अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचूरा के साथ पकड़ने में सफलता मिल सकती है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए कांकरिया तलाई बेगू रोड ग्राम बरखेड़ा गुर्जर फंटा पर नाकाबन्दी के दौरान ग्राम कांकरिया तलाई तरफ से मुखबिर द्वारा दी गई सूचना अनुसार एक सफेद रंग का स्कॉर्पियो वाहन बिना नम्बर का आता दिखाई देने पर वाहन को रोकने का ईशारा किया गया। वाहन के चालक द्वारा सामने पुलिस को देखकर वाहन को एकदम से तेज गति से चलाकर बेगू रोड तरफ वाहन को लेकर भागने लगा, जिसका पीछा कर घेराबन्दी करते वाहन का चालक वाहन से निकलकर जंगल व खेतों में भागा, जिसका पीछा फोर्स के द्वारा किया गया, परन्तु वाहन चालक खेतों व जंगल में पेड़ो की आड व अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुआ।
उक्त स्कार्पियों वाहन की तलाशी ली गई, वाहन में 10 प्लास्टिक के काले कट्टों में भरा हुआ कुल 200 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मिला। मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर थाना रतनगढ़ पर स्कॉर्पियो वाहन के चालक आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण में जप्तशुदा स्कार्पियो वाहन के वाहन स्वामी एवं अज्ञात आरोपी की पतारसी के प्रयास कर विवेचना की जा रही है।
इनकी रही विफलता -
थाना प्रभारी रतनगढ़ आनंद सिंह आजाद, सउनि चन्द्र प्रकाश सांखला, प्रधान आरक्षक खेमराज चौहान, आरक्षक संदीप जाट, आरक्षण कृष्णा धाकड, आरक्षक राहुल सिंह, आरक्षक ईश्वर सिंह, आरक्षक मोहन प्रकाश परमार का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यवाही की क्षेत्र में चर्चा
अवैध डोडाचूरा की कार्यवाही को लेकर क्षेत्र में चर्चा है की तस्करी का अवैध माल कांकरिया तलाई क्षेत्र में गोदाम से भरा गया था रात्रि में पुलिस वाहन में सवार तस्कर के जरिए नशे के मुख्य सौदाग़रों तक पहुंच गई थी लेकिन आरोपी नहीं बनाया गया। जो क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
पुलिस की साख पर उठे कई बार सवाल
नीमच के रतनगढ़ थाना क्षेत्र ऐसा है जो राजस्थान सीमा से लगा हुआ है। इस थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी की कमान आनंद सिंह आजाद के हाथ में आने के बाद से ही लगातार पुलिस की साख पर सवाल खड़े हो रहे हैं वर्ग विशेष के मामले हो या फिर जनता की समस्या पुलिस पर लगातार आरोप लग रहे हैं। वहीं थाना क्षेत्र में जुआ सत्ता से लगाकर अवैध रेती का कारोबार जमकर फलफूल रहा है, तस्करी के मामले में भी थाना प्रभारी नशे के सौदागरों को पकड़ने में असफल दिखाई दे रहे हैं।