ताजासमाचार

सिटी थाना क्षेत्र में सट्टे का अवैध कारोबार, बदलते रहते ठीकाने, दिनेश, लालू और बंटी का खेल, आखिर क्यों नहीं होती पुलिस की कार्यवाही

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर October 21, 2022, 10:06 am Technology

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान तो अवैध गतिविधियों के खिलाफ अंकुश लगाने के लिए अभियान चला रहे हैं और नीमच जिले में अवैध सट्टे का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। और कई घर बर्बाद हो रहे हैं। सट्टा माफियाओं को पुलिस का संरक्षण है जिसके चलते इन पर कार्यवाही नहीं होती। और नीमच सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैखोफ दिनेश, लालू, बंटी और तबरेज सट्टे का अवैध कारोबार संचालित कर रहे हैं।

सूत्र बताते हैं कि सिटी थाना क्षेत्र के गिरदौड़ा, बोरखेड़ी सहित अलग-अलग ठिकानों पर सट्टे का अवैध कारोबार संचालित किया जाता है। इस अवैध सट्टे में राजस्थान निम्बाहेडा सहित मंदसौर के भी सटोरिए दांव खेलने के लिए आते हैं और प्रतिदिन लाखों का दाव लगता है। जानकार बताते हैं कि ठेला पर व्यापार करने वाले बंटी ने सट्टे के अवैध कारोबार से लाखों रुपए की दुकान खरीद ली। वहीं इन दिनों दिनेश सट्टे के अवैध कारोबार का लेखा जोखा देखते हुए बंदिया बांटने का खेल कर रहा है। 30 कलमकारों की मासिक बंदी की सूची भी सामने आई है जिसको यह सटोरिया बाजार में दिखाकर 5 हजार की मासिक बंदी देने की कह रहा है। इस सूची में पहले नंबर वाले को सभी को लिफाफे पहुंचाने का ठेका दे रखा है।     

प्रेसवार्ता में उठा था मामला

नीमच पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी सुंदर सिंह कनिष्ठ के सामने एक पत्रकार ने अवैध सट्टे के कारोबार को लेकर सवाल किया था और कहा था कि सट्टे के इस अवैध कारोबार पर पुलिस की मिलीभगत है जिसके चलते पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही। जिस पर एएसपी सुंदर सिंह कनिष्क ने कार्रवाई की बात कही थी लेकिन आज तक कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली।

खैर देखना यह होगा कि नीमच सिटी थाना क्षेत्र में सट्टे का अवैध कारोबार बेखौफ चल रहा है तो क्या अब वरिष्ठ अधिकारी इसे संज्ञान लेते हुए कार्यवाही को अंजाम देंगे और इन सट्टा माफिया पर अंकुश लगाया जाएगा या फिर ऐसे ही बेखौफ सट्टे का अवैध कारोबार चलता रहेगा।

Related Post