ताजासमाचार

Big News - नशे का सौदागर पुलिस को चकमा देकर फरार, नशे के खिलाफ सिंगोली पुलिस का यह केसा अभियान, पिकअप गाड़ी से अवैध डोडाचूरा बरामद, पढ़िए पूरी खबर

सिंगोली - October 16, 2022, 5:44 pm Technology

सीएम के निर्देशों पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है लेकिन सिंगोली पुलिस की लापरवाही के चलते डोडाचूरा से भरी गाड़ी को छोड़कर नशे का सौदागर फरार हो गया और सिंगोली पुलिस हमेशा की तरह देखती रह गई। पुलिस के हाथ नशे का सौदागर तो नहीं लगा लेकिन पुलिस ने पिकअप वाहन से अवैध डोडाचूरा बरामद किया है।   

सिंगोली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 15.10.2022 की रात्री मे मुखबिर सूचना अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु लगाई गई विशेष पुलिस टीम द्वारा रतगनढ सिंगोली रोड मेघनिवास फंटा के पास एक पिकअप वाहन को ओवरटेक करते समय रोका। जो संदिग्ध पिकअप वाहन चालक पुलिस गाडी देख अपने पिकअप वाहन को छोडकर मौके से भाग गया। संदिग्ध अवस्था मे पिकअप वाहन के भागते हुऐ चालक को पकडने का प्रयास किया लेकिन अंधेरा होने व जंगल, झाडियो का लाभ लेकर गायब हो गया, जिसे काफी तलाश करने के बावजूद नही मिला, उक्त पिकअप वाहन की तलाशी के दौरान पिकअप वाहन के अंदर हरि नेट से ढंके 15 प्लास्टिक के काले रंग के कट्टो मे अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल वजनी 300 किलोग्राम का मिला, जिसे एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुऐ जप्त किया गया, मादक पदार्थ परिवहनकर्ता, पिकअप वाहन  RJ-06-GB-3218 चालक केे विरूद्ध अपराध क्रमांक 165/2022 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया, विवेचना के दौरान प्र्रकरण मे डोडाचूरा के वाहन चालक/वाहन स्वामी नारायण पिता छोगा सुवालका निवासी तरोई जिला भीलवाडा , मादक पदार्थ स्त्रोत खपतकर्ताओ के संबंध मे विवेचना की जा रही है।

इनकी रही विफलता  

उक्त कार्य उनि एसएस चुण्डावत, प्रआर नितिन पुरोहित, आर मदन शर्मा, आर विनय पाराशर, आर देवीराम गुर्जर, आर चेतन्य सिंह, आर विजेश कुमावत के द्वारा की गई। पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने में असफल रही। 

Related Post