ताजासमाचार

Big Breaking - मनासा पुलिस की गिरफ्त से फरार हुआ तस्कर, पिपलिया मंडी रेलवे फाटक पर पुलिस को दिया चकमा, लापरवाही पर हो सकता एक्शन

मनासा - October 2, 2022, 10:26 pm Technology

नीमच जिले के मनासा पुलिस की गिरफ्त से तस्करी का आरोपी चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी के फरार होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। नीमच मंदसौर दोनों ही जिले की पुलिस अलर्ट पर होकर तस्कर की तलाश कर रही है। 

दरअसल मनासा पुलिस ने 57 किलो अवैध डोडाचुरा के मामले में बीते दिनों जीजा और साले को गिरफ्तार किया था। साले को लेकर पुलिस आज मंदसौर तफ्तीश के लिए गई थी। इसी दौरान पिपलिया मंडी रेलवे फाटक के यहां फाटक बंद होने से वाहन रुका हुआ था। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर तस्करी का आरोपी सिंदरसिंह पुलिस गिरफ्त से भाग गया। 

पुलिस गिरफ्त से आरोपी के भागने के बाद पिपलिया मंडी सहित मनासा पुलिस हरकत में आई। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस की गिरफ्त से आरोपी के भागने पर पुलिस कप्तान भी जल्द पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई कर सकते हैं।

Related Post