राज्य शासन ने प्रदेश को नशे से मुक्त करने के लिये प्रदेशव्यापी नशा मुक्ति अभियान चलाने का निर्णय लिया है। अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 अक्टूबर को भोपाल में लाल परेड ग्राउंड से किया। अभियान 2 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक सतत चलेगा। इसमें शैक्षणिक, स्वयंसेवी, सामाजिक संस्थाओं और धर्मगुरुओं, अलावा नीमच जिले के दूर गावो से पत्रकारों ने नीमच में स्थित डे- केयर सेन्टर पर जिला प्रेस क्लब नीमच के अध्यक्ष राहुल जैन व सचिव नवीन पाटीदार के नेतृत्व में सहभागिता निभाते हुवे, प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की शपथ ली। साथ ही जिले भर में नशा मुक्ति अभियान को लेकर जन-जागरूकता के कार्यक्रम को प्रमुखता से प्रकाशित करने की बात भी कही।
इस दौरान जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राहुल जैन ने बताया की इस अभियान से नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़कर अपना योगदान दे सकेगा। नशे पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। दुनिया में कोई भी काम असंभव नहीं है। नशा भी छोड़ा जा सकता है, इसके लिए दृढ़ संकल्प लेना जरूरी है। बच्चों ने संकल्प लिया कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ नशा मुक्तभारत अभियान का समर्थन करेंगे।
दुष्प्रभावों से लोगों को करें जागरूक
जिला प्रेस क्लब नीमच के सचिव नवीन पाटीदार ने बताया कि सरकार और जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रूप देना है।
मुसीबत में घबराएं नहीं
नीमच नगर पालिका की समग्र अधिकारी सुनीता राय ने आमजन से न घबराने और सूझबूझ से काम लेने की सलाह दी। साथ ही नशा मुक्त भारत जागरूकता अभियान में उपस्थित जिले भर से आये सभी पत्रकार साथियो का आभार व्यक्त किया।
आयोजित उक्त कार्यक्रम में जिला प्रेस क्लब नीमच के जीरन, रतनगढ़, सिंगोली, झांतला, जाट, मनासा, कुकड़ेश्वर, रामपुरा, नयागांव, खोर, जावद आदि क्षेत्रों से पत्रकारों ने शिरकत की। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राहुल जैन और कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सन्नाटा, प्रहलाद भट्ट, संजय यादव, हेमेंद्र शर्मा चिंटू, महेश जैन, विजीत राव महाडिक, अजय चौधरी आदि ने भी सभी सदस्यों को संबोधित किया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राहुल जैन, उपाध्यक्ष विजित राव महाडीक, अभिषेक भारद्वाज, सचिव नवीन पाटीदार, सहसचिव सुनील तंवर, कोषाध्यक्ष राजेश भंडारी, मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता अजय चौधरी, कोर कमेटी सदस्य सुरेश सन्नाटा, हेमेन्द्र शर्मा चिंटू, प्रह्लाद भट्ट, संजय यादव, मनीष बागड़ी, महेश जैन, दीपेश जोशी के साथ उप समिति के सदस्य आजाद मंसूरी, एमडी मंसूरी, सुरेश साहू, आनंद अहिरवार, आशीष सिंहल, दीपक जैन, नारायण सोमानी, रामजीवन चौधरी, कोमल दास बैरागी, कैलाश मंत्री, विजय पंवार, राजेश कोठारी आदि पत्रकार सदस्य उपस्थित थे।