ताजासमाचार

मानव दुर्व्यापार रोकथाम अभियान के अंतर्गत बच्चों को किया जागरूक, पुलिस व चाइल्ड लाइन के संयुक्त तत्वाधान में किए आयोजन

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर October 1, 2022, 6:36 pm Technology

नवरात्रि के पावन पर्व पर मानव दुर्व्यापार के अपराधों के विरूद्ध चेतना अभियान मध्‍यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में पुलिस व चाइल्ड लाइन के संयुक्त तत्वाधान में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे है। बालक छात्रावास क्रमांक 02 परिसर नीमच के अंतर्गत बच्चों को कोमल मूवी दिखाते हुए मानव दुर्व्यापार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिसके अंतर्गत बच्‍चों को बताया गया कि अच्छा व बुरा स्पर्श क्‍या होता है, साथ ही आपके साथ कब-कब और किन-किन स्थितियों में घटनाऐ घटित हो सकती है। 

चाइल्ड लाइन निर्देशक कैलाश बोरीवाल द्वारा बच्‍चों को 1098 के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि आप किसी भी प्रकार की समस्या में हो या आपका दोस्त किसी मुसीबत में हो या आप देखभाल व संरक्षण वाले बच्चों को देखते है, तो आप चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 व पुलिस से मदद ले सकते है। एएसआई कांता सिंह मेडम द्वारा बच्‍चों को बताया कि आपके परिसर क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार का नशा वैशन कर आपको अगर परेशान किया जाता है तो हर समय पुलिस की मदद ले सकते है।

इसी प्रकार सीएम राइज स्‍कूल नीमच केंट नीमच के अंतर्गत भी बालिकाओं को कोमल मूवी दिखाते हुए अच्छा स्पर्श व बुरा स्पर्श की जानकारी दी गई। जानकारी के अंतर्गत बालिकाओं को कोमल मूवी के बारे में विस्तार से चाइल्‍ड लाइन टीम सदस्य सुनीता अवस्थी द्वारा बताते हुए बालिकाओं को अपने निजी अंगों के बारे में जानकारी दी गई व किस प्रकार से अपने आप का बचाव कर सकती है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 

बालिकाओं को बताया गया कि अगर आप घर से स्कूल आती है आपके साथ रास्ते में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होती है तो आप स्‍कूल अध्यापक को जरूर अवगत कराएं एवं स्कूल से घर जाते समय रास्ते में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटीत होती तो अपने माता-पिता को जरूर अवगत करावे। आपकी आवाज आपकी ताकत है इसलिए आपके साथ कोई घटना घटीत होते समय जोर से जरूर चिल्लाए। जिससे असामाजिक तत्व डर जाए और आप उस समय सुरक्षित हो जाए। तत्‍काल सुरक्षित स्‍थान पर जाए स्‍कूल अध्‍यापक, माता- पिता के साथ-साथ चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर जरूर कॉल कर बताए, जिससे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही कर आपको सुरक्षित किया जा सके। 

चाइल्ड लाइन निर्देशक कैलाश बोरीवाल द्वारा बालिकाओं को बताया गया कि परिक्षा का समय है परिक्षा का तनाव अगर आपकों रहता है और आपको मार्गदर्शन की आवश्यकता हो तो भी आप चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर कॉल कर मदद मांग सकते है। चाइल्‍ड हेल्‍प लाईन 1098 बच्‍चों की हर संभव मदद करती है। स्कूल प्राचार्य के.एस. जैन सर द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया गया, कि उक्त जानकारी आपको होना अति आवश्यक है साथ ही आप सभी बच्‍चों को जागरूक होकर स्‍वयं की व अपने दोस्तों की भी मदद करना है।

बालक छात्रावास के अंतर्गत एएसआई कांता सिंह मेडम महिला आरक्षक ललिता पग्‍गी, वार्डन अनिल शर्मा, सहज समिति संस्था के सदस्य भगवान सिंह बोरिवाल, पालक अनुराधा शर्मा व सी.एम.राइज स्‍कूल नीमच केंट के अंतर्गत प्राचार्य के.एस. जैन, उप प्राचार्य महेश शर्मा, अन्‍य स्‍कूल अध्‍यापक उक्त कार्यक्रमों में चाइल्डलाइन निर्देशक कैलाश बोरीवाल, जिला समन्वयक विकास अहीर, परामर्शकर्ता रंजना अहीर, टीम सदस्य सुनीता अवस्थी, राजेन्‍द्र शर्मा व लगभग 300 बच्‍चे उपस्थित रहें।

Related Post