ताजासमाचार

किसानों में जनजागृति लाने के लिए किसान जागृति यात्रा पहुंची गांव गांव, किसानों की आय दोगुनी का वादा कर उनकी आय आधी कर दी बोले कांग्रेस नेता गुर्जर

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर September 26, 2022, 6:32 pm Technology

किसानों के हितों की आवाज बुलंद करने के लिए गांव गांव में ‘किसान जागृति यात्रा’ के माध्यम से नीमच विधानसभा के जीरन ब्लॉक में किसान नेता व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव उमराव सिंह गुर्जर के नेतृत्व में एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन के मार्गदर्शन में जीरन ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र कुचरोद, नया खेड़ा, अरनिया चुंडावत, छाछ खेड़ी ,परासली, उगरान ,फोफलिया ,हरवार में ‘किसान जन जागृति यात्रा’ निकाली जा रही है।  

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव व किसान नेता उमराव सिह गुर्जर ने कहा कि भाजपा की किसान विरोधी सरकार 2014 से किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कर रही है लेकिन किसानों की आय दोगुनी करने के बजाए उनकी आय आधी कर दी। आज किसान विरोधी नीतियों के कारण किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है, वही उद्योगपतियों की आय कई गुना बढ़ गई है, लहसुन के दाम आज इतने निम्न स्तर पर पहुँच गये हैं कि ,किसान को अपनी खून पसीने की मेहनत को पानी में बहाना पड़ रहा है, डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं इन मुद्दों को लेकर पूरे विधानसभा मैं हम ‘किसान जागृति यात्रा ‘के माध्यम से किसान बंधुओं एवं आम जनता को इस भाजपा कुरीतियों के खिलाफ जागृत करने का कार्य करने आए हैं। प्रदेश सचिव श्री गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता की लड़ाई लड़ती आई है और लड़ती  रहेगी। 

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद दक ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा किसान विरोधी रही है भाजपा हमेशा उद्योगपतियों के हितों की रक्षा करती है। मंडलम अध्यक्ष मोहन सिंह जाट ने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों का हर जगह विरोध किया जाएगा, नगर पंचायत अध्यक्ष रामकरण सगवारिया ने कहा कि भाजपा के लोग हमेशा झूठे वादे करते हैं वह उन वादों को कभी भी पूरा नहीं करते। 

इस अवसर पर क्षेत्र के  किसान एवं युवक विधानसभा अध्यक्ष घनश्याम गायरी, पार्षद पुष्पेंद्र सिंह ,राकेश मेंरावत, सेक्टर अध्यक्ष विनोद पाटीदार नया खेड़ा ,प्यारचंद अहिरवार ,दिलीप भानेज ,दशरथ दुदावत ,गोविंद कुड़ी वाला, श्याम गुर्जर बरखेड़ा ,अली भाई बाग पिपलिया, जगदीश गुर्जर झालरी ,सत्य प्रकाश पंचायत, हिमांशु बैरागी ,अविनाश गायरी ,ओमप्रकाश बैरागी ,किशन लाल अहिरवार ,दशरथ बैरागी ,लोकेश बैरागी ,पवन कीर ,शंकर सिंह उगरान ,ओमप्रकाश पाटीदार ,भरत पाटीदार ,संजय मालवीय ,योगेश व्यास ,केसरीमल कुमावत ,गजेंद्र सिन्ह ,कँवर लाल राठौर पिपलोन ,सूरजमल नागदा,घीसालाल कान्हा खेड़ा,नरेंद्र नागदा रेवली देवली, मुकेश नागदा,प्रदीप गुर्जर सहित कांग्रेस जन एवं किसान बंधु उपस्थित रहे। उक्त जानकारी नीमच शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश क़ालरा द्वारा दी गयी ।

Related Post