आम आदमी पार्टी की अन्नदाता सम्मान तिरंगा यात्रा स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करवाने के समर्थन में नीमच जिले के शहीद किसान चैनराम पाटीदार की जन्म स्थली नयाखेड़ा से निर्धारित समय पर प्रारंभ हुई। जो नयाखेड़ा, कुचडोद, जीरन के मुख्य मार्गो से होती हुई तहसील कार्यालय जीरन पर पहुंची। जहां मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन तहसीलदार को दिया दिया गया।
आम आदमी पार्टी की अन्नदाता सम्मान तिरंगा यात्रा ग्राम नयाखेड़ा में मुख्य चौराहे पर शहीद चैनराम पाटीदार की प्रतिमा पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल ने माल्यार्पण किया। तत्पश्चात चैनराम पाटीदार के पिता का तुलसीराम मेघवाल एवं विधानसभा प्रभारी नरेंद्र पाटीदार एवं उपस्थित आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने साफा बांध कर सम्मान किया। साथ ही शाल श्रीफल से उनका सम्मान कर भाई श्री चैनराम के योगदान को किसान आंदोलन में एवं स्वामीनाथ रिपोर्ट के समर्थन में अपने प्राणों की आहुति दी हैं, उसको याद कर पूरे गांव को नमन करते हुए वंदन किया।
उसके बाद आम आदमी पार्टी की पदयात्रा नयाखेडा के मुख्य चौराहे से प्रारंभ हुई जो कुचडोद पहुंचकर गांव के अंदर पदयात्रा कर बस स्टैंड पर एक महति सभा को किसान नेता महेश व्यास, कंवरलाल गायरी ,नरेंद्र पाटीदार एवं अन्य वक्ताओं ने उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित किया।
तत्पश्चात तिरंगा यात्रा ग्राम कुचडोद से जीरन पहुंची। जीरन के मुख्य मार्गो से होते हुए बस स्टैंड पर एक सभा में परिवर्तित हुई।
सभा को संबोधित करते हुए आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह लड़ाई किसानों के सम्मान की है । आम आदमी पार्टी अपने स्थापना से लेकर आज तक किसानो के हर सुख दुख में साथ है । विदित हैं कि आम आदमी पार्टी ने किसानों के लिए 2016 -17 में 28 दिन तक कलेक्टर ऑफिस में निरंतर धरना दिया। वही पर रोजडो की समस्या के लिए 3 दिन तक भुख हरताल पर भी बैठे और जब दिल्ली में तानाशाही मोदी सरकार ने किसानो की पानी बिजली बंद कर दी थी तब भी आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने किसानो के आंदोलन में बिजली और पानी की व्यवस्था किसानों के लिए की।
भाजपा जो स्वामीनाथ रिपोर्ट की बात करती थी और उसी बल पर वह सत्ता में 2014 में आई थी लेकिन बड़े दुख की बात है सरकार बनने के बाद किसानों को वो भूल गए। और उनकी खराब नीतियों के चलते ही आज किसानों का प्याज लहसुन सोयाबीन एवं अन्य जिंसों का भाव लागत से भी कम मिल रहा है जो देश के किसान की दुर्दशा को अपने आप प्रदर्शित करता है। हमने आज तिरंगा यात्रा इस गूंगी बहरी और निरंकुश सरकार को जगाने के लिए पदयात्रा के रूप में निकाली है, ताकि यह तिरंगा यात्रा सोए हुई शिवराज एवं मोदी सरकार को जगाने का कार्य कर सके। इस प्रकार की तिरंगा यात्राएं मध्य प्रदेश में जगह-जगह निकालकर हम स्वामीनाथन रिपोर्ट की समर्थन में एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा करने जा रहे हैं जो कि किसानों के सम्मान की और उनकी अधिकारों के लड़ाई है।
पदयात्रा के दौरान बैलगाड़ी पर एक आकर्षक झांकी सजाई गई, जिसमें चारों और तिरंगे लगाए गए थे साध ही आलू, लहसुन, प्याज की माला लगाकर गाड़ी को सजाया गया था और उस झांकी के रूप में यह प्रदर्शित किया गया था कि आज किसान प्याज और लहसुन के भाव से इतना दुखी है कि जब मंडी में जाता है तो खून के आंसू रोता है । झांकी को लोगों ने देखकर जगह जगह शिवराज और मोदी की तानाशाही सरकार को कोसते हुए कहा कि शिवराज सरकार मोदी सरकार अब तो किसानों के सुध ले।
आज की अन्नदाता सम्मान तिरंगा पदयात्रा में आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी गण एवं सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे । ज्ञापन का वाचन नीमच विधानसभा प्रभारी नरेंद्र पाटीदार ने किया। अंत में आभार व्यक्त करते हुए आप के जिलाध्यक्ष अशोक सागर एवं संगठन मंत्री चंद्रेश सेन ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को आंदोलन मे सहभागिता दर्ज कराने पर बधाई दी।