ताजासमाचार

Big News - ज्वेलरी व्यापारी के साथ लूट की वारदात, लूट के जेवरात खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार, सरवानिया महाराज पुलिस की सफलता, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर September 13, 2022, 10:19 pm Technology

नीमच जिले के सरवानिया महाराज चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ज्वेलरी व्यापारी के साथ लूट की वारदात के मामले में लूट के जेवरात खरीदने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस कल न्यायालय में पेश करेगी।    

सरवानिया महाराज चौकी प्रभारी आई के तिवारी सहित टीम ने छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र के गाँव नारायणी निवासी भगवानसिंह उर्फ धरमसिंह पिता बबलू बावरी उम्र 22 वर्ष को धारा 394,411, 34 में गिरफ्तार किया।चौकी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया दिनांक 14 जून को जावद निवासी प्रहलाद सोनी मोड़ी में अपनी ज्वैलरी दुकान बंद कर वापस मोटरसायकिल से जावद जा रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने प्राण घातक हमला कर साढ़े चार किलो चाँदी की ज्वैलरी व 15 ग्राम सोना व 35 हजार रुपये लूट कर ले गए थे जिन्हें सरवानिया पुलिस ने टेक्निकल तरीके से गिरफ्तार किया था। 

आरोपी के कब्जे से 3 किलो 800 ग्राम चाँदी के जेवरात बरामद किया था व 15 ग्राम सोना 35 हजार रुपये नगदी जप्त की थी व बाकी की 750 ग्राम चाँदी की ज्वैलरी आरोपियों ने नारायणी के धरमसिंह बावरी को बेच दिया था पुलिस ने उक्त प्रकरण में आरोपी बनाया जिसे गिरफ्तार कर 750 ग्राम ज्वैलरी बरामद की आरोपी को आज न्यायालय मे पेश किया जायेगा। 

Related Post