मंदसौर के दलौदा पुलिस ने महिला की मौत के मामले में पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। जिससे फ़िलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण -
दिनांक 06-09-22 दलोदा पुलिस को यह सूचना मिली थी धुंधडका निवासी महिला की सीढ़ियों से गिरने से मृत्यु हो गई है। जिस पर थाना दलौदा पर मर्ग क्रमांक 47/22 धारा 174 जा.फौ. का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। मामला महिला संबंधी मर्ग होने के कारण वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटनास्थल निरीक्षण से प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हुआ कि सीढ़ियों से गिरने से मृत्यु होना असंभव है, वहीं दूसरी ओर महिला के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जिला अस्पताल मंदसौर के पैनल पीएम कर्ता डॉक्टरों ने यह बताया कि महिला का गला घोट गया है।
उक्त तथ्यों के सुस्थापित होने पर पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर गौतम सोलंकी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण नरेंद्र सोलंकी को उक्त प्रकरण में घटना के समय और वक्त के समस्त पहलुओं पर संबंधितों से पूछताछ करने हेतु निर्देशित किया। इसी अनुक्रम में वरिष्ठ अधिकारी गणों एवं थाना प्रभारी दलौदा संजीव परिवार द्वारा घटना वक्त महिला के ससुराल जनों से मनोवैज्ञानिक तरीके से व्यापक रूप से पूछताछ की गई ।
प्रथक प्रथक पूछताछ के दौरान विरोधाभासी तथ्यों के आने पर यह बात सामने आई कि घटना दिनांक 05-09-22 को दोपहर लगभग 3 बजे महिला का पति अपनी मां को लेकर बोरखेड़ी रिश्तेदार के यहां अंतिम संस्कार बाद घर आया था। उस समय महिला का जेठ सुनील घर पर था। ससुर और उसकी पत्नी घर पर ऊपर सोने चले गए थे और महिला का पति घर मे स्थित दुकान पर गल्ले पर अपने नोकरो के साथ बैठा था। महिला का ज्येठ घर मे सीढ़ियों के पास ऊपर वाले कमरे में सोने के बहाने चला गया था। जैसे ही मृतिका छत पर कपड़े लेनी गयी तो उसने महिला के साथ योजनानुसार ज़बरदस्ती रेप किया। इसी दौरान मृतिका ने इसका प्रतिरोध किया तो आरोपी सुनील राठौर ने उसका गला दबाकर हत्या कर लाश घर के अन्दर बनी सीढ़ी पर फेक दी जिसके कारण घरवालो को लगा कि रेखा सीढ़ियों से गिर गयी है।
घटनास्थल के सूक्ष्म निरीक्षण और पूछताछ के आधार पर गहन जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने रेप बाद हत्या जैसे गंभीर और संवेदनशील प्रकृति के अपराध का पर्दाफाश किया । आरोपी सुनिल पिता गोपाल राठौर निवासी धुंधडका के विरुद्ध अपराध क्रमांक 315/22 धारा 302,376 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।आरोपी को गिरफ्तार कर पुछताछ जारी । पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को पृथक से पुरस्कृत किया जावेगा।
विशेष योगदान -
थाना प्रभारी दलौदा उनि. संजीव सिंह परिहार, डाक्टर सौरभ मण्डवारिया , डाक्टर तृप्ती सोनी, डाक्टर प्रहलाद पाटीदार , फोरेंसिक एक्सपर्ट रतलाम श्री अतुल मित्तल, सउनि नरेंद्र मकवाना, सउनि कन्हैयालाल यादव , प्रआर 196 ओमप्रकाश चौहान, प्रआर 530 शैलेंद्रसिंह प्रआर 30 नरेंद्र सिंह प्रआर 301 रशीद पठान, प्रआर 681 दिगपाल सिंह, आर 67 उमंग शर्मा, आर 556 पप्पु सिंह, आर 179 नवनीत उपाध्याय, आर 754 राजेश गढवाल , आर 877 जितेंद्र कोठे, आर 718 लंकेश चौहान, आर 517 संदिप पुरोहित, मआर 07 लक्ष्मी पाटीदार का योगदान सराहनीय रहा।