ताजासमाचार

Big Breaking - धानुका फैक्ट्री में बड़ा हादसा, दो मजदुर गिरने से घायल, गंभीर हालत में उदयपुर रेफर, आखिर क्यों नहीं होते सुरक्षा के इंतजाम

नीमच - September 5, 2022, 5:23 pm Technology

नीमच बघाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धानुका बायोटेक की निर्माणधीन फैक्ट्री में कार्य करते समय गिरने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया। एक मजदूर की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह धानुका बायोटेक की निर्माणधीन फैक्ट्री में टंकी निर्माण का कार्य करते समय ऊंचाई से मजदूर नीचे गिर गए। घायल मजदूर के नाम उमर पिता जमील मियां, शाकिर मिया पिता कयामत अंसारी निवासी मुसोलिया जिला मोतिहारी बिहार बताए जा रहे हैं। घायलों की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल से दोनों को उदयपुर उपचार के लिए रेफर किया गया।

वही जिला अस्पताल से पूरे मामले की जानकारी बघाना पुलिस को अवगत कराया गया। जिसकी बघाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मजदूरों की जान के साथ खिलवाड़

श्रम विभाग के नियमों को ताक में रखकर फैक्ट्रियों में काम करवाया जाता है, सेफ्टी बेल्ट से लगाकर पुख्ता सुरक्षा के कोई साधन उपलब्ध नहीं होते हैं। जिसके चलते मजदूरों की जान के साथ आए दिन खिलवाड़ देखने को मिल रहा है और ऐसे हादसे आम बात हो गई। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या प्रशासन ऐसे लापरवाही बरतने वाले फैक्ट्री मालिक व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करता।

Related Post