नीमच शहर के बघाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडी में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब अज्ञात कारणों के चलते मंडी व्यापारी के भतीजे ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। घटना के बाद तुरंत उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई।
कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान से मिली जानकारी के अनुसार मनीष पिता जगदीश मित्तल उम्र 42 वर्ष निवासी कृषि उपज मंडी नीमच में अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ घटक लिया था जिसके पश्चात परिजनों ने निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए थे जहां उनकी मौत हो गई।
फिलहाल बघाना पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी, वही शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जा रहा है। जल्द व्यक्ति के आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा।