ताजासमाचार

एक और पिस्टल के साथ आरोपी बघाना पुलिस की गिरफ्त में, आखिर अवैध हथियारों का क्या करते युवा, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर August 19, 2022, 11:20 pm Technology

नीमच जिले के बघाना पुलिस ने 24 घंटे में दूसरी सफलता हासिल करते हुए एक और आरोपी को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता की। दूसरा आरोपी भी 20 से 30 वर्ष की उम्र के बिच बताया जा रहा है।   

अवैध हथियारों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नीमच पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा व एएसपी एसएस कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते के निर्देशन एवं थाना बघाना थाना प्रभारी अजय सारवान के नेतृत्व में लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम में कल दिनांक 18.08.2022 को सूचना के आधार पर आरोपी प्रिंस उर्फ जानु पिता मुरारीलाल शर्मा के कब्जे से एक पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस जब्त किया गया था। उक्त आरोपी से जब्त शुदा पिस्टल के संबंध में पूछताछ करते अपने साथी अभिषेक राठी पिता उम्मेद सिंह राठी जाति जाट नि. गोकुल धाम कॉलोनी बघाना से लाना बताया गया था। जिसकी तलाश उसके निवास पर करते नही मिला था। 

थाना बघाना के उनि विपिन मसिह को सूचना प्राप्त हुई की अभिषेक राठी पिता उम्मेद सिंह राठी जाति जाट नि. गोकुल धाम कॉलोनी बघाना का ग्राम लेवडा बजरंगबली के मंदिर के पास तिराहा पर बैठा है, जिसकी घेराबंदी कर पकडते उसके पास एक और पिस्टल तथा एक कारतूस मिला, जिसे जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धाराओं मे अपराध कायम कर आरोपी ने जप्त ख़ुदा पिस्टल तथा अपने साथी प्रिंस उर्फ जानु पिता मरारीलाल शर्मा को उपलब्ध कराई पिस्टल किससे प्राप्त की गई के संबंध मे पूछताछ जारी है।

उक्त कार्यवाही में उनि विपिन मसिह आर अल्पेश बैरागी, आर मधुसूदन बैरागी सहित थाना बघाना की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post