ताजासमाचार

पहले सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत, फिर शिकायत उठाने के लिए 3 लाख की मांग, पुलिस ने किया ब्लैकमेलर के खिलाफ मामला दर्ज, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर August 5, 2022, 11:26 am Technology

नीमच जिले के बघाना पुलिस ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर शिकायत उठाने के नाम पर 3 लाख की मांग करते हुए ब्लैकमेल करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।

बघाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बघाना निवासी शैलेंद्र पिता रामचंद्र तोलानी सिंधी ने बघाना थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया गया कि राजस्व कॉलोनी में मकान निर्माण का कार्य चल रहा था जिसे लेकर महेश पिता नंदलाल सेन निवासी पटेल कॉलोनी बालाजी धाम ने पहले धमकाया कि मकान निर्माण में एमओएस का उल्लंघन किया गया है और बाद में सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की। जिसे उठाने व शिकायत नहीं करने पर 3 लाख की फरियादी से मांग की गई।

फरियादी ने पुलिस को पूरे मामले की शिकायत करते हुए पैसों की मांग की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई। जिसके आधार पर बघाना पुलिस ने धारा 384 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया गया।

Related Post