नीमच जिले के जीरन पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्कॉर्पियो वाहन से अवैध डोडा चूरा बरामद करते हुए राजस्थान के दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि अवैध डोडा चूरा कहां से लाया और कहां देने जा रहे थे। जल्द पुलिस कई और नामों का खुलासा भी कर सकती हैं।
जीरन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व मे पंचायत चुनाव के मद्देनजर नाकाबंदी व चेकिंग के दौरान दिनांक 04.08.2022 टीम द्वारा एक वाहन स्कार्पियो एमपी 14 बीडी 0579 के केबिन में 02 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे में भरे डोडाचुरा का परिवहन करते 53 किलोग्राम पिसा हुआ डोडाचुरा किमती एक लाख रूपये तथा वाहन स्कार्पियो एमपी 14 बीडी 0579 किमती 04 लाख 50 हजार रूपये व 02 मोबाईल किमती 10 हजार को जप्त कर 02 आरोपी को गिर. किया गया। आरोपीगण जप्त डोडाचुरा कहॉ से लाया है इस सम्बन्ध में पुछताछ कर विवेचना की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों नाम श्यामलाल गायरी पिता उदयराम गायरी उम्र 29 साल निवासी ग्राम मगरोड़ा थाना रठाजना जिला प्रतापगढ़ राजस्थान, राजेश पिता बद्रीलाल माली उम्र 33 साल निवासी ग्राम भगरोड़ा थाना रठाजना जिला प्रतापगढ़ राजस्थान बताए जा रहे है।
सराहनीय कार्य -
उक्त कार्यवाही मे सउनि रामपालसिंह राठौर, आर विक्रम धनगर, आर गोपाल पाटीदार,आर विवेक धनगर, आर लोकेन्द्र आर्य, आर धर्मेन्द्र सिंह, सैनिक प्रकाश नागदा का सराहनीय योगदान रहा ।