नीमच जिले के कुकडेश्वर पुलिस ने मप्र और राजस्थान के 6 थानो मे 9 साल से फरार चल रहे तस्करी, नकबजनी और मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जिस पर 17 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना कुकडेश्वर के अपराध क्रमांक 255/2017 धारा 294,323,506,34 भादवि एवं माननीय जे.एम.एफ.सी. न्यायालय मनासा के प्रकरण क्रमांक 1281/2017 में जारी स्थाई वारंट में वारंटी सरदार उर्फ भुरा उर्फ भुरिया पिता मन्ना बंजारा उम्र 33 साल निवासी गावं आमद थाना कुकडेश्वर का वर्ष 2017 से फरार चल रहा था जिसे दिनांक 21.03.2025 को गिरफ्तार किया गया है। वारंटी से पुछताछ में पता चला कि वारंटी का थाना रामपुरा में स्थाई वांरट है तथा वारंटी थाना मनासा, जीरन, जावद, थाना बनेडा (जिला भीलवाडा) के अपराधो में फरार चल रहा है जिसका विवरण इस प्रकार है।
सराहनीय कार्य - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक सौरभ शर्मा, प्रआर मनोज भाटी, प्रआर मनोज टांक, प्रआर बाबुलाल अहिरवार, आर भुरसिंह डोडियार, आर दीपक परमार, आर विरेन्द्रसिंह चौहान, आर लाल बहादुर भाटी, आर चालक राजेश तानान, आर सुनिल भुरिया की सराहनीय भूमिका रही।