नीमच एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशों पर नीमच सिटी पुलिस ने आदतन इरफान आरोपी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी इरफान के खिलाफ 25 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। वहीं आरोपी एक बार जिला बदर भी हो चुका है।
नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिलें के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को अपराध समीक्षा बैठकों के दौरान फरार अपराधियों एवं आदतन अपराधियों के विरूद्व विशेष अभीयान चलाया जाकर उनकी धरपकड़ संबंधी निर्देश दिये गये है।
थाना प्रभारी नीमच सिटी विकास पटेल के कुशल नेतृत्व में नीमच सिटी पुलिस टीम द्वारा लडाई झगडा मारपीट,चोरी, लूट जैसे 25 अपराध पंजीबद्व आदतन अपराधी बाबु उर्फ इरफान रंगरेज को गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्टल मय राउन्ड़ जप्त करन में सफलता प्राप्त की गई है।
आदतन अपराधी बाबु उर्फ इरफान पिता रफीक मोहम्मद रंगरेज के विरूद्व पुलिस थाना नीमच केंट पर अपराध क्रमांक 65/25 धारा धारा 126(2),296,115(2),351(2), 118(1),3(5) बीएनएस का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी घटना दिनांक से ही फरार होकर शिकायतकर्ता से रंजिश रख बदला लेने नियत से पिस्टल मय जिंदा राउण्ड को लेकर घुम रहा था जिसे मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पंचानों के समक्ष मय पिस्टल व जिंदा राउण्ड के गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम बाबु उर्फ इरफान उर्फ समीर रंगरेज पिता रफीक रंगरेज जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी जमाई मौहल्ला नाथुखेडी नीमच सिटी बताया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ नीमच सिटी थाने में 18 अपराध, नीमच कैंट में 6 अपराध तो वहीं बघाना थाने में एक अपराध पंजीबद है।
सराहनीय कार्य - निरी विकास पटेल, उनि गजेन्द्र सिंह चौहान, उनि कन्हैयालाल सौलंकी, प्रआर. जितेन्द्र जगावत, आर. लक्की शुक्ला, आर. दशरथ थावरिया, आर. विनोद राठौर, चालक आरक्षक महेन्द्र कुमार एवं सायबर सेल नीमच टीम का सराहनीय योगदान रहा।