नीमच जिले के रामपुरा पुलिस ने जुआ सट्टा के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए रामपुरा थाना क्षेत्र में 4 अलग अलग ठिकानो पर दबिश दी। इस दौरान 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। वही आरोपियों के कब्जे से नगदी और ताशपत्ती जप्त की गई।
रामपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 02.08.2022 को मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी शब्बीर हुसैन पिता मोहम्मद याकुब निवासी काजीपुरा को छोटा तालाब रामपुरा पर अवैध रुप से सट्टा अंक लगाते रंगे हाथ पकड़ा एवं आरोपी के कब्जे से 250 रुपये नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कर अपराध क्र. 150/22 धारा 4 के स्ट्टा एक्ट का पंजीबद्ध का विवेचना में लिया गया।
दिनांक 02.08.2022 को मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए रामपुरा बस स्टैण्ड प्याऊ के पास से आरोपी मेहमुद अली सैय्यद पिता मकबूल अली सैय्यद निवासी मदार बाग को अवैध रुप से सट्टा अंक लगाते गिरफ्तार किया एवं आरोपी के कब्जे से 320 रुपये नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कर अपराध क्र. 151/22 धारा 4 के स्ट्टा एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 02.08.2022 को मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए छोटा तालाब की पाल कलाली के सामने से आरोपी शकील हुसैन पठान पिता अकील पिता हूसैन पठा निवासी बडी खंदार एवं आरोपी रतन पिता सीताराम भौई निवासी भौई मोहल्ला रामपुरा को अवैध रुप से ताश पत्ती खेलते लाभ अर्जित करते गिरफ्तार किया आरोपियों के कब्जे से 180 रुपये नगदी व 52 ताश पत्ते जप्त कर आरोपियों के विरुध्द अप क्र. 152/2022 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 02.08.2022 को मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए छोटा तालाब के किनारे से आरोपी अनवर पिता ईलाही बख्स मोमीन निवासी बादीपुरा व मोहम्मद शाकील खा पिता छोटे खाँ निवासी शेखपुरा को अवैध रुप से ताश पत्ती खेलते लाभ अर्जित करते गिरफ्तार किया आरोपियों के कब्जे से 580 रुपये नगदी व 52 ताश पत्ते जप्त कर आरोपियों के विरुध्द अप. क्र. 153/2022 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इनकी सराहनीय भूमिका -
उनि गजेन्द्रसिंह चौहान, सउनि राधेश्याम मीणा, सउनि राधेश्याम चौहान, प्रआर कृष्णसिंह यादव, प्रआर मनोजसिंह चौहान, आर कारुलाल जाट, आर घनश्याम माली, आर सुरेन्द्रसिंह, आर अनिल भगोरा, आर दिनेश पंवार, आर अमितसिंह शक्तावत, आर प्रकाश बिष्ट, आर तेजकरण, आर जितेन्द्र मीणा, आर चालक सोनु कलोसिया, सेनिक हरिसिंह का सराहनीय योगदान रहा।