ताजासमाचार

अपुन के शहर में चर्चा चौराहे की, जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर पार्टी ने दिया संदेश, नीमच नपा चुनाव में समर्पित कार्यकर्ता या फिर धनबल के दम पर कुर्सी की बोली, मुंगेरीलाल के सपने और पेटियों के ऑफर, पढ़िए पूरी खबर....

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर July 31, 2022, 8:59 pm Technology

भारतीय जनता पार्टी ने नीमच जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को एक संदेश दिया और सज्जन सिंह चौहान उर्फ भई जी के नाम पर पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष की मोहर लगाते हुए अध्यक्ष का ताज सजाया। धनबल के दम पर कुर्सी पाने की चाहत किसी की सफल नहीं हो पाई। ऐसे ही अब नीमच नगरी निकाय चुनाव में नपाध्यक्ष के ताज को लेकर भी शहर में चर्चा का विषय है कि पार्टी के प्रति समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मौका मिलेगा या फिर धनबल के दम पर कुर्सी की चाहत रखने वाले मुंगेरीलाल अपने घर में कुर्सी पाने में सफल होंगा।

गाड़ी गिफ्ट, दिल्ली भोपाल की दौड़

अपुन के शहर में मुंगेरीलाल इन दिनों अध्यक्ष की कुर्सी अपने घर में पाने की चाहत में जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं। जैसा कि पिछले दिनों शहर के चौराहे पर चर्चा चली थी कि पुष्पेंद्र सिपाही को महंगी गाड़ी गिफ्ट देकर दिल्ली की दौड़ लगाई गई और खोखे के आंफर दिए गए। वह इन दिनों मुंगेरीलाल ने खुद भोपाल की दौड़ लगाई और नेताओं के देवरे धौक दीए है। वही चर्चा है कि बड़े नेताओं के देवरे धोक देकर कहीं चढ़ावा चढ़ाया तो कहीं चढ़ावा चलाने की मुंगेरीलाल ने वादा किया है।

पार्षदों को लुभाने के लिए पेटियों के ऑफर

अपुन के शहर में चर्चा है कि मुंगेरीलाल अपने घर में अध्यक्ष कुर्सी की चाहत में इन दिनों पार्षदों के घर घर जाकर उन्हें पेटियों में ऑफर दे रहा है और पर्यवेक्षक के सामने एक सिंगल नाम लिखने के लिए मनवार करता दिखाई दे रहा है। इसके लिए पार्षदों को पेटियो में ऑफर दिए जा रहे हैं। एक पार्षद ने अपना नाम सामने नहीं आने की शर्त पर बताया कि मुंगेरीलाल अपने घर में अध्यक्ष की कुर्सी की चाहत में लल्लू चप्पू को लेकर पार्षद के पास गया और उनसे पर्यवेक्षक के सामने सिंगल नाम लिखने के लिए पेटियों का ऑफर दिया गया।

शहर की करोड़ों की बेशकीमती जमीनों पर नजर

शहर के चौराहे पर आम चर्चा है कि मुंगेरीलाल हर हाल में अपने घर में अध्यक्ष कुर्सी पाना चाहता है। इसके लिए हर संभव प्रयास कर पेटियों और खोखो तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। हालांकि मुंगेरीलाल को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विरोध दिखाई दे रहा है। हर आम से लगाकर खास और पार्टी कार्यकर्ता की यही चाहत है कि अगर नपाध्यक्ष की कुर्सी मुंगेरीलाल के घर में गई तो शहर की बेशकीमती जमीनों को बंदरबांट करने का खुलेआम खेल खेला जाएगा।

पैसों के दम पर कुर्सी या फिर समर्पित कार्यकर्ताओं को मौका

अपुन के शहर में इन दिनों नपाध्यक्ष के ताज को लेकर खासी चर्चा चाय की चुस्की के साथ देखी जा रही है। जहां सभी की निगाहें टिकी हुई है कि जिला पंचायत अध्यक्ष में तो पार्टी ने एक संदेश देते हुए समर्पित कार्यकर्ता को अध्यक्ष का ताज पहनाया लेकिन अब नीमच नपाध्यक्ष को लेकर भी क्या पार्टी समर्पित कार्यकर्ताओं को मौका देगी या फिर पैसों के दम पर मुंगेरीलाल कि अपने घर में अध्यक्ष की कुर्सी पाने की चाहत पूरी होगी।

Related Post