ताजासमाचार

तस्करी के मामले में लोगों को फंसाने वाला खुद तस्करी करते गिरफ्तार, नीमच के युवक को निंबाहेड़ा पुलिस ने डोडाचूरा के साथ धरदबोचा....

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर July 30, 2022, 9:38 am Technology

नीमच जिले में लंबे समय से तस्करी कर रहे हैं युवक को आखिरकार राजस्थान पुलिस ने अवैध डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार कर लिया। उक्त युवक के बारे में बताया जाता है कि कई निर्दोष लोगों को तस्करी के मामलों में पुलिस के साथ मिलकर झूठा फसाना और तोड़ बट्टा करना इसका पैशा बन चुका था। लेकिन कहते हैं अति का अंत होता है। आखिरकार नीमच पुलिस नहीं तो राजस्थान पुलिस ने उक्त युवक को तस्करी करते क्रेटा कार से अवैध डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार किया।

शुक्रवार को  ग्राम मनोहरपुरा निवासी एक युवक को राजस्थान पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया। जब कथित तौर पर उसने अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा के साथ अपनी ब्रेज़ा कार में सवार होकर राजस्थान में प्रवेश किया।

बताया जा रहा है कि युवक श्याम सुंदर पिता मोहनदास बैरागी शुक्रवार दोपहर जब अपनी कार में सवार होकर नीमच से निंबाहेड़ा की ओर जा रहा था,तब ही राजस्थान में प्रवेश करते ही निंबाहेड़ा थानाधिकारी तुलसीराम और उनकी टीम ने उसे घेर लिया।

कार की तलाशी ली तो कार की डिक्की में प्लास्टिक के थैले में भरकर रखा गया अवैध डोडा चूरा मिला,बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 47 किलो 600 ग्राम डोडा चूरा और एक ब्रेजा कार को जब्ती में लिया हैं।आरोपी श्याम सुंदर पिता मोहनदास बैरागी निवासी मनोहरपुरा थाना सिंगोली जिला नीमच को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

कार्रवाई में थानाधिकारी तुलसीराम सहित हेड कांस्टेबल सुंदर पाल, आरक्षक प्रमोद कुमार, नरेश कुमार, हरविंदर सिंह, जीवनलाल व देवीलाल का सराहनीय प्रयास रहा।

Related Post