ताजासमाचार

कुकड़ेश्वर पुलिस को मिली सफलता, चोरी की 4 बाइक सहित दो आरोपी गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर July 29, 2022, 3:16 pm Technology

नीमच जिले की कुकड़ेश्वर पुलिस ने चोरी की वारदात के मामले में सफलता हासिल करते हुए चोरी की चार बाइक सहित दो आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपीयो से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है, जल्द अन्य वारदातों का खुलासा भी हो सकता है।

कुकडेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर व उनकी टीम के द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं को गंभीरतापूर्वक लेते हुये तत्परता से दो आरोपियों अजय उर्फ अज्जु पिता सत्यनारायण भील निवासी ग्राम जवासा हाल मुकाम रेल्वे कालोनी बघाना एवं गजेन्द्रसिंह पिता जसवतसिंह राजपुत निवासी ग्राम मालगढ हाल मु . इन्द्रानगर नीमच को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करते आरोपियों से चोरी की 4 मोटरसाईकील किमती 1,97000 रुपये का मश्रुका बरामद करने में सफलता हासिल की ।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22.07.2022 को फरियादी अम्बालाल पिता प्रभुलाल गुर्जर उम्र 38 साल नि . ग्राम भदवा रतनपुरा ने थाना आकर रिपोर्ट किया की दिनांक 03.07.2022 को मेरे घर के बाहर खड़ी मोटर साईकिल हिरो एचएफ डीलक्स क्र . MP44 MQ 1850 किमती 55000 को अज्ञात चोरो द्वारा चुराकर ले जाने की रिपोर्ट की थी उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान शीघ्र पतारसी के प्रयास किये गये विवेचना के दौरान उक्त मोटरसाईकिल लेकर बेचने जाने की मुखबीर सूचना प्राप्त होने पर बरलई बडकुआ रोड पर उक्त मोटर साईकिल लेकर जाने वाले दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करते उक्त आरोपियों द्वारा उक्त मोटर साईकिल चोरी करना बताया बाद आरोपियों से पृथक पृथक 04 मोटरसाईकिल कुल किमती 1 लाख 97000 हजार रुपये की जत की गई ।

इस कार्य में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर , उनि मोहनसिंह चौहान , सउनि दिलीप कुमार , प्रआर रुद्रप्रतापसिंह प्रआर मनोज भाटी , प्रआर नरेन्द्र मालवीय , आर भुरसिंह , आर अंकित जोशी , आर लालबहादुर भाटी आर जितेन्द्र गुर्जर , आर गोतमलाल , आर विरेन्द्रसिंह , आर चालक राजेश तनान का योगदान रहा है ।

Related Post