नीमच जिले के जावद तहसील के मोरवन ग्राम पंचायत मे उपसरपंच को लेकर रोमांचक दिखाई दे रहा था। लेकिन चुनाव एक ही पल में निर्विरोध हो गया। भाजपा के राजेंद्र सिंह राठौड़ मोरवन ग्राम पंचायत मोरवन के निर्विरोध उपसरपंच चुने गए। नवागत उपसरपंच का लोगों ने पुष्प हार और गुलाल से स्वागत किया।
रोमांचक था माहौल
सरपंच पद पर आदिवासी महिला होने के कारण उपसरपंच का चुनाव बडा कशमकश भरा दिखाई दे रहा था। लेकिन बताया जा रहा है कि राजेंद्र सिंह राठौड़ के समर्थन में ज्यादा पंच होने के कारण सामने किसी ने दावेदारी पेश नहीं की और राजेंद्र सिंह राठौड ग्राम पंचायत मोरवन के उपसरपंच पद पर निर्विरोध चुने गए।