नीमच जिले में प्रथम चरण के तहत नीमच जनपद के चुनाव संपन्न हुए। वहीं सरपंच के बेहतर कार्यकाल के चलते जनता ने दोबारा मौका दिया तो कुछ पंचायतों में भ्रष्टाचारियों को जनता ने सबक सिखाते हुए नकारा है।
नीमच जनपद की दारू ग्राम पंचायत में जनता ने बेहतर विकास कार्यों के चलते सरपंच पद पर तखतसिंह को विजय बनाते हुए दोबारा सरपंच बनाया, तो वही चल्दु ग्राम पंचायत में भी 7 साल में हुए बेहतर विकास कार्यों के चलते जनता ने पूर्व सरपंच के बेटे महेंद्र सिंह उर्फ शुभम को विजय बनाते हुए सरपंच का ताज पहनाया।
ऐसे ही हमेशा विवादों में रहने वाली कनावटी ग्राम पंचायत जहां के सरपंच मुरारीलाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते आए। वही शासन की योजनाओं का लाभ भी गरीब परिवारों को नहीं मिला। और उल्टा भ्रष्टाचार के पैसों के दम पर गरीब जनता को जेल भेज देने की धमकी देने वाले सरपंच पद के उम्मीदवार मुरारीलाल वर्मा को जनता ने सबक सिखाते हुए करारी हार का सामना कराया, वहीं अपनी पसंद के उम्मीदवार सोनू सेन को अपना प्रतिनिधि चुनते हुए सरपंच पद पर काबिज किया।