नीमच जिले के जीरन पुलिस ने ट्रक में अवैध डोडचूरा की तस्करी करते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वही ट्रक से 1 क्विंटल 26 किलोग्राम डोडाचुरा भी जप्त किया गया। पुलिस फ़िलहाल आरोपियों से दोचुरा कहा से लाये और कहा देने जा रहे थे इस बारे में पूछताछ कर रही है।
जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व मे मुखबीर की सूचना पर से टीम द्वारा एक ट्रक RJ 18GA8421 में 6 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में भरे डोडाचुरा केबिन में रखकर परिवहन करते मय 01 क्विंटल 26 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 2 लाख 52 हजार रूपये तथा वाहन ट्रक RJ 18GA8421 किमती 16 लाख रूपये व मोबाईल 02 किमती 2 हजार को जप्त कर 3 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण जप्त डोडाचुरा कहा से लाये है इस सम्बन्ध में विवेचना की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी (1) 01. जसबीर सिंह पिता दरसन सिंह जाट सिख उम्र 65 साल निवासी वार्ड नं. 14 सनीयाना फतेहाबाद हरियाणा 02. जगतार सिंह पिता मख्कन सिंह जाट सिख उम्र 62 साल निवासी माडल्ल टाउन सनीयाना फतेहाबाद हरियाणा 03.जगजित सिंह पिता जसबीर सिह जाट सिख उम्र 26 साल वार्ड नं. 14 सनीयाना फतेहाबाद हरियाणा
सरहानीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही मे सउनि रामपाल सिंह राठौर, प्रआर. 60 प्रणव तिवारी आर. 430 धर्मेन्द्र सिंह, आर. 471 विवेक धनगर, आर. 245 गोपाल पाटीदार, आर. 552 लोकेन्द्र आर्य आर. 415 विक्रम धनगर सैनिक प्रकाश नागदा का सराहनीय योगदान रहा ।