ताजासमाचार

नाबालिग बालिका को बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार, मनासा पुलिस को मिली सफलता

मनासा - मनीष जोलनिया  June 4, 2022, 8:05 pm Technology

नीमच पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा नाबालिग बच्चों की बरामदगी और घटना पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिये गये है। जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ,इंचार्ज एसडीओपी मनासा  राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी मनासा कन्हैया लाल दांगी के नेत्रत्व मे पिपलिया रावजी से शादी के लिये अपहरण कर ले जाई जा रही नाबालिग लडकी को आरोपी से बरामद करने मे सफलता मिली है। 

आरोपी ललित सिंह पिता गजेन्द्र सिंह जाति राजपूत उम्र 19 वर्ष नि रावतभाटा थाना रावतभाटा जिला कोटा राजस्थान का पिपलिया रावजी निवासी नाबालिग बालिका को फोन पर संपर्क मे आकर उसको नाबालिग होते हुए भी शादी का झांसा देकर दिनांक 03.06.2022 को मध्य रात्रि मे मोटरसाइकिल से अपहरण कर रावतभाटा राजस्थान ले जा रहा था। जिसको गांव वालों के सहयोग से पकड कर के नाबालिग बालिका को आरोपी से बरामद कर लिया है। और आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 287/2022 धारा 363.366  भादवि का कामय कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।


महत्वपुर्ण भुमिकाः-

उक्त कार्यवाही मे पिपल्यारावजी के जागरुक ग्रामीणों , रक्षा समिति के सदस्यों  और उनि हर्षिता सांवरिया , सउनि भोपाल सिंह सिसोदिया ,प्रआर विजय गुनेरा , प्रआर राजकुमार , प्रआर लालसिंह , आर नैनसिंह , महिला आरक्षक पुजा कुंअर , सैनिक घनश्याम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 

Related Post