ताजासमाचार

पिकअप में डोडाचूरा भरकर जा रहे थे राजस्थान, सिंगोली पुलिस ने किया तीन आरोपियों को गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर May 31, 2022, 8:36 am Technology

नीमच जिले के सिंगोली पुलिस ने पिकअप वाहन में डोडाचूरा की तस्करी करते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वही पिकअप वाहन से 84 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया। 

दिनांक 30.05.2022 को मुखबिर सूचना मिली कि रामदयाल पिता प्रभुलाल मीणा निवासी परलई व रघुवीर पिता छीतरमल धाकड निवासी परलई अपनी सफेद रंग की महेन्द्रा पिकअप  RJ32GA3377 मे अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडाचूरा बोरो मे भरकर ग्राम कबरिया-प्रेमपुरा जंगल से ग्राम टिमरिया राजस्थान तरफ किसी तस्कर को देने जाने वाले है। मुखबिर सूचना पर सिंगोली पुलिस द्वारा यात्री प्रतिक्षालय ग्राम प्रेमपुरा पर आरोपीगण रामदयाल पिता प्रभुलाल मीणा उम्र 29 साल निवासी परलई व रघुवीर पिता छीतरमल धाकड उम्र 28 साल निवासी परलई के कब्जे से 84 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुऐ आरोपीगणो को मौके पर गिरफ्तार किया। 

वही पुलिस ने आरोपीगणो से पूछताछ की तो बताया कि उक्त डोडाचूरा कबरिया-प्रेमपुरा के जंगल से पीरू पिता हजारी लौहार निवासी परलई ने भरवाया था बाद ग्राम परलई मे दबिश दी जाकर आरोपी पीरू पिता हजारी लौहार उम्र 22 साल निवासी परलई को गिरप्तार किया। उक्त आरोपी को भी सह आरोपी बनाया गया। 

उपरोक्त आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 08/15,29 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही है। प्रकरण मे डोडाचूरा के संबंध मे आरोपीगणो से पूछताछ की जा रही हैै व आरोपीगणो को आज न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया जायेगा।

सराहनीय कार्य- उक्त कार्य मे निरी आरसी दाँगी, सउनि रूघनाथ सिंह, प्रआर मनोज ओझा, प्रआर  कन्हैयालाल, आर मदन शर्मा, आर देवीराम गुर्जर, आर विजेश कुमावत, आर भानुप्रतापसिंह भाटी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post