नीमच जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में पुलिस थाना बघाना की टीम को बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
घटना का विवरण - 17.05.2022 से आरोपी विष्णु उर्फ किशोर पिता जमनालाल पाटीदार निवासी नई आबादी दारु द्वारा पीडिता को जंगल में ले जाकर निरंतर उसके साथ बलात्कार किया गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर से थाना बघाना पर दिनांक 27.05.2022 को अपराध क्रमांक 193/22 धारा 376,376(2)(N),506 भादवि व 3(1)(w)(ii),3(2)(v) st sc Act के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया ।
प्रकरण गंभीर प्रवृत्ति का होने एवं एसटीएससी एक्ट की गंभीर धाराओं का होने से नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला द्वारा प्रकरण का अनुसंधान किया जा रहा है। अनुसंधान के दौरान तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी विष्णु उर्फ किशोर पाटीदार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका - नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल , निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया ,उनि विपिन मसीह , उनि रंजना डावर , ए एस आई बिजेश की सराहनीय भूमिका रही ।