ताजासमाचार

नीमच सिटी में विधायक परिहार देंगे 1.5 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, भूमिपूजन और लोकार्पण आयोजन

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर May 29, 2022, 8:31 pm Technology

मध्यप्रदेश शासन द्वारा नीमच विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से नगर पालिका एजेंसी द्वारा निर्मित सीसी रोड एवं मांगलिक भवन का लोकार्पण तथा भवन छात्रावास गार्डन एवं स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न भवनों की चारदीवारी आदि सहित लगभग 1.5 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन समारोह सोमवार को शाम 5 बजे नीमच सिटी मार्ग स्थित राठौड़ पार्क के पीछे प्रमुख मार्ग पर विधायक दिलीप सिंह परिहार एवं उपस्थिति अतिथियो के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। 

जिसमें वार्ड क्रमांक 13 में 9 लाख की चार दिवारी, वार्ड क्रमांक 14 में 16 लाख की चार दिवारी का भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक एक में रावण रुंडी क्षेत्र में बंदे की पाल एवं मांगलिक भवन लोकार्पण, वृद्ध एवं निःशक्तजन भवन 30 लाख रुपए की लागत से भूमिपूजन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चारदीवारी एवं प्रवेश द्वार की निर्माण लागत 10 लाख भूमिपूजन, औषधालय चारदीवारी एवं हर्बल गार्डन अतिरिक्त कक्ष 10 लाख की लागत से निर्माण, तथा अनुसूचित जाति जनजाति सीनियर कन्या छात्रावास में कक्ष निर्माण 10 लाख की लागत से होगा। जिसका लोकार्पण किया जाएगा। 

इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 13 गांधीनगर में सीसी रोड वार्ड क्रमांक छह में 20 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड, वार्ड क्रमांक 7 में शिव मंदिर के पास 27 लाख की लागत से सीसी रोड का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 

भाजपा दीनदयाल मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, मंडल महामंत्री दारा सिंह यादव व सुनील तिवारी ने सभी क्षेत्रवासियों, भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चा प्रकोष्ठों, विभिन्न मंडलों एवं भाजपा संगठन से जुड़े सभी संबंधित कार्यकर्ताओं से उपरोक्त कार्यक्रमों में सहभागी होने का आह्वान किया।उक्त जानकारी नीमच विधायक मीडिया प्रभारी आनंद लोधा द्वारा दी ।

Related Post