ताजासमाचार

Big News - गैंगरेप के आरोपी के अवैध कब्जे पर चली जेसीबी, करोडो की शासकीय भूमि से हटाया अवैध अतिक्रमण, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर May 26, 2022, 9:02 pm Technology

मध्यप्रदेश के सिंगोली में बलात्कारी आरोपी के अवैध अतिक्रमण पर जेसीबी चलाते हुए करोडो की शासकीय भूमि को पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण से मुक्त करवाया। 

थाना सिंगोली के ग्राम फुसरिया स्थित सर्वे नंबर 1257/1 रकबा 19 हेक्टेयर 977 आरी लगभग 95 बीघा कीमती 2 करोड़ 20 लाख रूपये  शासकीय भूमि पर से अवैध अतिक्रामक बलात्कारी/आरोपी शाहरुख पिता जमील मेव निवासी सिंगोली ने अतिक्रमण कर रखा था गुरुवार को पुलिस प्रशासन ने अमले के साथ पहुंचकर भूमि को आरोपी के कब्जे से मुक्त कराई गई। 

ज्ञात हो कि आरोपी शाहरुख मेव और अमन मंसूरी द्वारा विगत दिनों सिंगोली की विवाहिता महिला के साथ गैंगरेप की घटना प्रकाश में आई थी, पुलिस द्वारा तत्काल प्रकरण दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया था जिन्हें आवश्यक कार्रवाई करके जावद जेल बंद किया गया है, जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, एएसपी सूंदर सिंह कनिष्क, एसडीओपी जावद के निर्देशन में सिंगोली तहसीलदार देवेंद्र कच्छावा और थाना प्रभारी आरसी दांगी के नेतृत्व में अमले ने उक्त शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की, इसके माध्यम से प्रशासन द्वारा संदेश दिया है कि किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। 

Related Post