ताजासमाचार

Crime - डीजल के टैंक में छुपाकर ले जाया जा रहा था अवैध डोडा चूरा, पुलिस को नीमच मंदसौर हाईवे पर मिली सफलता, ढाबा संचालक की तलाश, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर May 23, 2022, 9:01 am Technology

मध्यप्रदेश के मंदसौर पुलिस ने नीमच मंदसौर हाईवे पर डीजल टैंक से अवैध डोडाचूरा बरामद किया और 2 तस्करो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वही पुलिस फ़िलहाल आरोपियों से अवैध डोडाचूरा कहा से लाये और कहा देने जा रहे थे इस बारे में पूछताछ कर रही है। 

मंदसौर की पिपलिया मंडी थाने पर पदस्थ एसआई राकेश चौधरी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मिली थी। इसी आधार पर पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी करते हुए पिपलिया मंडी के गायत्री शक्तिपीठ मंदिर के सामने से ट्रक कंटेनर को रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान ट्रक कंटेनर डीजल टैंक में स्कीम बनाकर छुपा कर रखा 55 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा बरामद किया है। 

बरामद डोडा चूरा की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से ट्रक कंटेनर में सवार पंजाब निवासी दो आरोपी चांद सिंह जाट पिता गुजरत सिंह जाट पिंडलेण्ड वाला और देवेंद्र सिंह गुरचरण सिंह जाट लोहगढ़ को मौके से गिरफ्तार किया है। 

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कंटेनर में पंजाब के भटिंडा से प्लास्टिक के दाने भरकर बठिंडा से इंदौर के पीथमपुर डिलेवरी देने जा राहे थे। रास्ते में मल्हारगढ़ के निकट हाईवे से एक ढाबे से डोडा चूरा खरीदा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे के आदी है और नशा करने के लिए इन्होंने डोडा चुरा खरीदा था। पुलिस डोडा चूरा उपलब्ध कराने वाले ढाबा संचालक की तलाश कर रही है।

Related Post