ताजासमाचार

प्रभारी मंत्री ने भादवा माता में 68 लाख की लागत के नवनिर्मित कार्यालय भवन एवं डोम का किया लोकार्पण, कलेक्टर एसपी सहित विधायक हुए शामिल

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर May 5, 2022, 9:54 pm Technology

प्रदेश की पर्यटन संस्कृति धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री तथा नीमच जिले के प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि हर एक व्यक्ति को एक पेड़ विशेषकर अनार का अवश्य लगाना चाहिए साथ ही स्वच्छता के कार्यों में भी सहयोगी बनना चाहिए प्रभारी मंत्री भादवा माता में गुरुवार को डोम और नवनिर्मित संस्थान के कार्यालय भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रही थी।        

इस मौके पर नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू, पवन पाटीदार, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, मोहनसिंह राणावत, अर्जुनसिंह सिसोदिया, सत्यनारायण गोयल एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे। 

प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा, कि भादवा माता में मंदिर परिसर काफी स्वच्छ नजर आ रहा है। माता के सभी भक्तों उपासकों को स्वच्छता के कार्यों में सहयोग करना चाहिए और अपने जीवन में कम से कम एक अनार का पेड़ लगाकर, उसे बड़ा अवश्य करना चाहिए। पेड़ पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण का कार्य करते हैं। कार्यक्रम को नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू ने भी संबोधित किया।       

प्रदेश की पर्यटन संस्कृति धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने गुरुवार को नीमच जिले के प्रवास दौरान धार्मिक आस्था के केंद्र महामाया भादवा माता में भादवा माता संस्थान द्वारा 18.30 लाख  रुपए की लागत से नवनिर्मित संस्थान के कार्यालय भवन का पूजा अर्चना कर एवं फीता काटकर लोकार्पण किया।     

प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने  भादवा माता संस्थान परिसर में संस्थान द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निर्मित 49.98 लाख की लागत के डोम का भी फीता काटकर लोकार्पण किया। इसके पूर्व प्रभारी मंत्री ने महामाया मां भादवा माता मंदिर में मां भादवा माता के दर्शन कर, पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों और जिलेवासियों के स्वस्थ सुखी एवं समृद्ध जीवन की कामना की। प्रभारी मंत्री ने भादवा माता में राजपूत समाज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी शिरकत की और राजपूत समाज सेवा ट्रस्ट द्वारा भादवा माता में निर्मित  सेवा सदन का भी लोकार्पण किया।     

कार्यक्रम का संचालन अर्जुन सिह सिसोदिया ने किया। प्रारंभ में अतिथियों का स्‍वागत अजय ऐरन व समिति सदस्‍यों द्वारा किया गया। 

Related Post