ताजासमाचार

गांधी सागर के बैक वाटर से अवैध रूप से हो निकाली जा रही थी रेती, प्रशासन ने की कार्यवाही

मनासा - मनीष जोलनिया  April 27, 2022, 8:56 pm Technology

मनासा एसडीएम पवन बारिया ने तहसीलदार, व खनिज विभाग के दल के साथ आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ग्राम सेमलिया आतरी में अवैध रूप से गांधी सागर के बैक वाटर से रेत निकालने का अवैध प्लांट चलता पाया गया। मौके पर एक ट्रैक्टर एवं डंपर पाए गए एवं काली रेत का भंडारण बिना अनुमति के पाया गया। रेत की स्क्रीनिंग हेतु अवैध मशीन भी संचालित पाई गई।

मौके पर अनुविभागीय अधिकारी बारिया ने संबंधित अधिकारियों को रेत के अवैध उत्खनन, भण्डारण करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। मनासा एवं तहसीलदार मनासा दल सहित उपस्थित थे।

Related Post