ताजासमाचार

मनासा क्षेत्र के पांच गावो का ड्रोन कैमरे से किया गया भूमि सर्वेक्षण

मनासा - मनीष जोलनिया  April 27, 2022, 8:53 pm Technology

शासन के निर्देश पर अभियान के तहत स्वामित्व योजनान्तर्गत राजस्व विभाग गांवो का अभिलेख तैयार करा रहा है वही राजस्व विभाग व पटवारियों द्वारा बुधवार को सुबह 7 बजे मनासा तहसील के पांच गांव हांसपुर, डांगड़ी, पिपलिया घोटा, ढंढेरि,अरनिया, देवरी सोम्या में ड्रोन सर्वेक्षण टीम द्वारा  गांवो के आबादी वाले हिस्से ओर खाली जमीनों की पड़ताल की।

अधिकारियों का कहना है कि स्वामित्व योजनान्तर्गत ड्रोन सर्वे कराकर नक्सा तैयार किया जाएगा इसमे लोगो को उनका मालिकाना हक प्राप्त होगा। ड्रोन कैमरे ओर अधिकारियों को देख गांवो के लोगो की भीड़ जमा होगई इस दौरान राजस्व विभाग की टीम के साथ पटवारी देवीलाल सिंघम, वैभव विजयवर्गीय, सोनिया कुशवाह, उमेश नागदा, का सहयोग रहा।

Related Post