ताजासमाचार

Big Breaking - शार्ट सर्किट से लगी किसान के बाड़े में आग, 2 बाइक सहित 20 बोरी लहसुन सहित लाखो का हुआ नुकसान, पढ़िए पूरी खबर

मनासा - मनीष जोलनिया  April 23, 2022, 8:30 pm Technology

नीमच जिले के मनासा तहसील के ग्राम पंचायत खेड़ी में चारे से भरे बाड़े में शार्ट सर्किट के कारण शनिवार दोपहर अचानक आग लग गयी। आग इतनी भयानक थी की बुजाने वाले पास तक नही जा सके। 

बताया जा रहा है की खैडी निवासी विनोद पिता सुंदर लाल गुर्जर के बाड़े के पास में निकल रहे हैं लाइट के तार में अचानक शॉर्ट सर्किट से फाल्ट होने के कारण बाड़े में आग लग गयी। जिससे बाड़े में पड़ा 8 ट्रॉली गेंहू का सुखला, 35 क्विंटल जलाऊ लकड़ी व बाड़े में पड़ी दो मोटरसाइकिल व 20 बोरी लहसुन जलकर खाक हो गयी। 

स्थानीय गांव के लोगों के निजी साधन टैंकरों की मदद से घण्टो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग पर पूरी तरह काबू नही पाया गया। सूचना पर मनासा फायर बिग्रेड टीम घटनास्थल पहुंची व आग पर काबू पाया । मनासा तहसील क्षेत्र में लगातार बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर घंटों कटौती की जा रही है लेकिन जगह-जगह तार झूल रहे है।  जिससे रोजाना क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं हो रही है । वही आज शनिवार को मनासा तहसील क्षेत्र के ग्राम बांगरेड व झालरी में भी शार्ट सर्किट के कारण कई ट्राली सुखला जलकर खाक हो गया । ऐसे में बिजली विभाग द्वारा सिर्फ मेंटेनेंस के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। 

Related Post