ताजासमाचार

पूर्व मुख्यमंत्री व राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह 25 व 26 अप्रैल को जावद विधानसभा क्षेत्र में प्रवास पर, कांग्रेस जनों में उत्साह का माहौल, भव्य स्वागत की तैयारियां

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर April 23, 2022, 7:54 pm Technology

नीमच जिला कांग्रेस की प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद राज्य सभा दिग्विजयसिंह दिनांक 25 व 26 अप्रेल को जावद विधान सभा क्षेत्र में प्रवास पर पधार रहे है ।

उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत कांठेड़ व पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने बताया कि दिग्विजय सिंह भाजपा की जन विरोधी नीतियों व बढ़ती महंगाई के विरोध में अपने प्रदेश व्यापी जन जागरण अभियान के तहत ग्राम मोड़ी में 25 अप्रैल को शाम 7 बजे ग्राम चौपाल लगा कर ग्रामीणों से जन संवाद करेगे । ग्राम मोड़ी अनुसूचित जाति बहुल ग्राम रहा है । ग्राम पंचायत सरपंच गोपाल पंवार के परिसर में ग्राम चौपाल लगेगी । श्री सिंह ग्रामीणों की बात सुनेंगे। रात्रि विश्राम ग्राम मोड़ी में चंद्रशेखर बद्रीलाल मेघवाल के निवास पर करेंगे । 26 अप्रेल को सवेरे 6 बजे श्री सिंह के सानिध्य में समभाव सद्भाव प्रभातफेरी निकाली जाएगी ।

प्रातः 8 बजे मोड़ी स्थित प्रसिद्द आस्था तीर्थ मोड़ी माताजी में आयोजित पूजा आराधना में शामिल होंगे । श्री सिंह ग्राम मोड़ी में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनजागरण प्रवास की शुरुआत कर मोड़ी से ग्राम पालरा खेड़ा, बरखेड़ा कामलिया होते हुए ग्राम सुवाखेड़ा पँहुचेगे । ग्राम सुवाखेड़ा में श्रमिकों की समिति इंदिरा पत्थर श्रमिक सहकारी समिति के सदस्यों ,खदान मालिको व खदान से जुड़े लोगों से संवाद करेगे । स्मरण रहे कि खदान से रॉयल्टी वसूली का कार्य दिग्विजयसिंह ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल मे नियमो को उदार कर अपने मंत्रिमंडल सहयोगी घनश्याम  पाटीदार की अनुशंसा पर खदान श्रमिकों की समिति को सौपा । वर्ष 1997 से समिति रॉयल्टी वसूली कार्य कर रही है । पिछले कुछ महीनों से शासन ने ऐसी परिस्थितियां निर्मित की है कि खदान से रॉयल्टी वसूली का कार्य बंद है । समिति खनवारियाँ व शासन सभी को नुकसान पहुंच रहा है । खदान श्रमिको के प्रस्ताव पर चल कर चर्चा हेतु सुवाखेड़ा पहुंच रहे है । खदान नाके पर आयोजित चौपाल में संवाद करेगे दोपहर भोज वे श्रमिको के साथ ही करेगे । श्री सिंह जावद में रेस्ट हाउस पर पत्रकार महानुभावों से चर्चा करेंगे।   

वहीं दिग्विजयसिंह जावद से बोरदिया (सिंगोली) सत्यनारायण पाटीदार पूर्व जनपद अध्यक्ष के भ्राता राहुल पाटीदार के वैवाहिक आयोजन में भाग लेंगे । जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी कांग्रेसजनों से आयोजन में भागीदारी करने की अपील की है । पूर्व मुख्यमंत्री के दौरे कार्यक्रम को लेकर शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह के राजनीतिक निजी सचिव सचिन वत्स ने आयोजन की तैयारी का जायजा लिया ।

Related Post