ताजासमाचार

मोडी व अरनिया मामादेव में नुक्‍कड़, नाटक के माध्‍यम से योजनाओं की जानकारी एवं कोरोना से बचाव का संदेश दिया 

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर April 17, 2022, 5:19 pm Technology

जनसंपर्क संचालनालय म.प्र.शासन भोपाल के निर्देशानुसार नुक्‍कड़, नाटक दल द्वारा नीमच जिले में विभिन्न गांवों स्थानों पर कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा के संबंध में लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

इसी क्रम में नुक्‍कड़ नाटक दल ने रविवार को जावद विकासखंड के ग्राम मोडी, आमली भाट एवं अरनिया मामादेव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को म.प्र.शासन की विभिन्‍न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर, उसका लाभ उठाने की समझाइश दी। इसके साथ ही नुक्कड़, नाटक द्वारा कोरोना से बचाव व सुरक्षा के उपायों पर अमल करने के बारे में भी बताया गया। 

Related Post