ताजासमाचार

डीकेन पुलिस चौकी पर आगामी त्योहार हनुमान जन्मोत्सव व ईद को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

डिकेन - राकेश चारण April 15, 2022, 8:07 pm Technology

रतनगढ़ थाना क्षेत्र के डिकेन में आगामी दिनों में मनाए जाने वाले त्योहारों को देखते हुए 15 अप्रैल 2022 शुक्रवार को शाम 5 बजे पुलिस चौकी प्रांगण पर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।  

इस बैठक में पुलिस चौकी प्रभारी निलेश सोलंकी ने उपस्थित गणमान्य नागरिक गणों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी आने वाले हनुमान जन्मोत्सव, ईद आदि त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सद्भाव के साथ मनाएं।

जिले में धारा 144 को देखते हुए व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि आदि पर आपत्तिजनक कॉमेंट या पोस्ट नहीं करें। अगर किसी के द्वारा आपत्तिजनक कॉमेंट या पोस्ट करने पर कड़ी कार्यवाही एवं उसे बख्शा नहीं जाएगा।

इस अवसर पर जिला मंत्री सतीश कुमार व्यास, जगदीश चन्द्र मुंदड़ा, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार खींचा, ओमप्रकाश राठोड़, अजय सेन, विकास पाटीदार, कुंदन गोयल, विनोद मेघवाल, पटवारी कार्यालय से चौकीदार, मुकबुल मोहम्मद मंसूरी, नाजिम मंसूरी, मुबारिक ग़ौरी, फिरोज मंसूरी,आमिन, हाजी गफूर मोहम्मद मंसूरी नगर परिषद से राजस्व निरीक्षक तरुण कुमार भास्कर, इंजीनियर, डीकेन चौकी से चौकी प्रभारी निलेश सोलंकी, एएसआई अर्पिता बोहरा, आरक्षक विक्रम सिंह, प्रधान आरक्षक नानूराम जोशी, धर्मेंद्र गहलोत, सोनेंद्र सिंह राठौड़, दिनेश धाकड़, योगेन्द्र सिसोदिया,अजय प्रताप सिंह राठौड़, धर्मराज व्यास जगदीश चंद्र सेन पत्रकार, राकेश चारण आदि अनेक गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Post