ताजासमाचार

जाट में अतिक्रमणकर्ताओं पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 4 घंटे से अधिक समय तक चली प्रशासनिक कार्यवाही, 16 हजार स्क्वायर फिट से हटाया अतिक्रमण

रतनगढ़ - निर्मल मूंदड़ा April 12, 2022, 10:58 pm Technology

रतनगढ़ के समीपस्थ ग्राम जाट में मंगलवार को पुलिस प्रशासन की अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही चली। जेसीबी की सहायता से अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया गया। 

गौरतलब है की पिछले दिनो जाट क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, सांसद सुधीर गुप्ता, जिला कलेक्टर महोदय मयंक अग्रवाल नीमच, एसडीएम महोदय राजेंद्र कुमार सिंह चौहान जावद को ज्ञापन सौंप कर चिन्हित उपद्रवियों के द्वारा शासकीय भूमि पर किये गए अवैध अतिक्रमण को तुरंत हटाए जाने का निवेदन किया गया था। लेकिन तय समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण अतिक्रमणकर्ता के हौसले बुलंद हो रहे थे। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों में शासन प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश का वातावरण बना हुआ था। ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए टप्पा तहसील कार्यालय से लेकर एसडीएम जिला कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री महोदय तक आवेदन पहुंचा कर मांग की गई ।

इसी को लेकर मंगलवार दोपहर 3 बजे तहसीलदार देवेंद्र कच्छावा सिंगोली नायब तहसीलदार मोनिका जैन रतनगढ़ थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद रतनगढ़ मय दल बल के ग्राम जाट में पहुंचे, ग्राम पंचायत द्वारा प्रशासनिक अमले के साथ बस स्टैंड पर स्थित अवैध गुमटीओ एवं अतिक्रमण को हटाकर शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान देर शाम तक कुल 7 गुमटियों एवं एक पक्का अतिक्रमण हटाया गया। उक्त शासकीय भूमि 16000 स्क्वायर फीट की शासकीय कीमत लगभग 45 लाख रुपैया प्रशासन के द्वारा आंकी गई है। इस दौरान 4 जेसीबी मशीन सहित 15 ट्रैक्टर कार्यवाही के दौरान लगाए गए। 

इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर के.पी.सिंह, डिकैन चौकी प्रभारी निलेश सोलंकी, जाट चौकी प्रभारी कैलाश राठौर, सरपंच प्रतिनिधि अशोक सोनी, सचिव घनश्याम बोहरा, कस्बा पटवारी नरेश सागर, पटवारी विष्णु पाटीदार, पटवारी राहुल शर्मा, पटवारी विनय तिवारी, पटवारी पप्पू सिंह चौहान, पुलिस आरक्षक संदीप जाट,आरक्षक मोहन प्रकाश, आरक्षक ईश्वर सिंह चौहान, आरक्षक प्रकाश भाबर, आरक्षक महेंद्र सिंह, आरक्षक दिनेश धाकड़, आरक्षक धर्मेंद्र गेहलोत, आरक्षक मुकेश चौहान सहित कोटवार व पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

Related Post