ताजासमाचार

अवैध डोडाचूरा की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, मनासा पुलिस को मिली सफलता, पढिए पुरी खबर...

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर April 11, 2022, 2:51 pm Technology

नीमच जिले के मनासा पुलिस ने अवैध डोडाचूरा की तस्करी करते दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया। और आरोपीयो से बाईक और डोडाचूरा भी जप्त किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना मनासा के सउनि० आनंद निषाद को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि राहुल उर्फ भोण्डा पिता बाबुलाल दायमा बंजारा निवासी बडा किरपुरिया थाना मनासा, सुरेश पिता पुनामाराम खिचड विश्नोई निवासी नेडी नाडी धोरीमान बाडमेर राजस्थान मोटर सायकल टीवीएस एमपी 44 एमपी 0461 पर काले बेग में अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा रखकर हासपुर फंटे होकर राजस्थान तरफ जाने वाले है।

सूचना पर हासपुर फंटा मनासा पर कार्यवाही करते हुए एक काले रंग के बेग में 17 किलो मादक पदार्थ जप्त किया जाकर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया और आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल भी जप्त की गयी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से अवैध डोडाचूरा कहा से लाए और कहा देने जा रहे थे इस बारे मे पुछताछ कर रही है।

इस सराहनीय कार्य में सउनि आनंद निषाद, प्रआर लालसिंह, आर देवेन्द्र गुर्जर, आर धर्मेन्द्रसिह, आर तेजसिह, आर अनील धाकड, आर पंकज राठौर, सेनिक घनश्याम राठोड का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Post