ताजासमाचार

Big Breaking - जैन मंदिर में हुई चोरी का पर्दाफाश, 1 आरोपी गिरफ्तार, केंट पुलिस को मिली सफलता

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर April 10, 2022, 7:03 pm Technology

नीमच शहर के केंट थाना क्षेत्र के जैन मंदिर में हुई चोरी का वारदात का पर्दाफाश करते हुए केंट पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 09.04.22 को फरियादी अनिल गोपावत नि बंगला न 35 नीमच ने रिपोर्ट किया की मैं उपरोक्त पते पर रहता हूं। स्पेन्टा पेट्रोल पम्प बड़ी पुलिया के पास आदिनाथ जिनालय एवं दादावाडी ट्रस्ट का जैन मंदिर स्थित है, जिसमें में अध्यक्ष हूं और जयवन्त जैन सचिव के रूप में पदस्थ है। मंदिर पर पुजा पाठ के लिए पुजारी कैलाश शर्मा नि. इन्द्रानगर नीमच सिटी को रख रखा है। जो दिनांक 6.04.22 को शाम पूजा कर रात्रि 8 बजे मंदिर का ताला लगा कर घर चला गया था जो दिनांक 07.04.22 को सुबह 07 बजे करीब पुजारी कैलाश शर्मा का मोबाईल फोन मेरे पास आया और उन्होंने बताया कि मंदिर के ताले टुटे हुए हैं व दानपेटी के ताले टुटे हुऐ व 1 आहुजा कम्पनी का एम्पलिफायर तथा 2 एम.प्लस कम्पनी के स्पीकर नहीं है, जो फिर मैंने फोन लगाकर सभी ट्रस्टीयो को घटना की जानकारी दी फिर मंदिर पर मैंने और जयवन्त जैन तथा अन्य पदाधिकारीयो द्वारा मंदिर पर जाकर देखा तो मंदिर का ताला हुआ हुआ था तथा दोनो दानपेटियों के ताले टुटे हुऐ थे, कुल 50 हजार रूपये करीब का सामन चोरी हुआ है, बाद हमने आसपास सामान की व आरोपी की तलाश कि नही मिले। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

शहर में जैन मंदिर में हुई चोरी की वारदात को पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा गंभीरता से लिया जाकर थाना प्रभारी नीमच कैंट को अज्ञात आरोपियों की पहचान कर जैन मंदिर चोरी के प्रकरण को शीघ्र ट्रेस करने संबंधी निर्देश दिये गये।

पुलिस टीम द्वारा जैन मंदिर चौरी के प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु मुखबिर लगाए गए तथा जैन मंदिर एवं उसके आसपास क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों को वीडियो फुटेज का अध्ययन किया गया। पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त कि जैन मंदिर चोरी की वारदात में शामिल 1 व्यक्ति उक्त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्तियों को पकड़कर पुछताछ करते जैन मंदिर में हुई चोरी की वारदात को करना स्वीकार किया गया और चोरी का माल अपने घर में होना बताया गया जिस पर आरोपी की निशादेही से बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी कन्हैया उर्फ कान्हा यादव पिता लक्ष्मण यादव उम्र 27 साल नि बिहार गंजनी नीमच ।

सराहनीय कार्य

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सारवान, सउनि कैलाश कुमरे सउनि कैलाश सोलंकी प्रआर. नीरज प्रधान, प्र आर अजित सिंह प्रआर, आदित्य गौड़, आर. लक्की शुक्ला, आर अज्ञात, आर प्रियांक का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post