ताजासमाचार

फेसबुक पर ट्रांसपोर्ट कारोबारी बताकर फंसाया युवती को, पिता रिश्ता लेकर गए तो निकला ड्राइवर, अब कर रहा ब्लैकमेल 

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर April 8, 2022, 8:44 pm Technology

मध्यप्रदेश के इंदौर में सोशल मीडिया फेसबुक पर खुद को ट्रांसपोर्ट कारोबारी बताकर युवती से दोस्ती के बाद उसे अश्लील फोटो-वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक उज्जैन के बड़नगर का रहने वाला है। उसने खुद को ट्रांसपोर्ट कारोबारी बताकर पीड़िता से सोशल मीडिया पर दोस्ती की। युवती ने परिजनों को इस दोस्ती  के बारे में बताया, जिसके बाद उसके माता-पिता लड़के के यहां रिश्ता लेकर चले गए। जहां पता चला कि लड़का ड्राइवर है। यह बात उन्होंने बेटी को बताई तो उसने भी लड़के से बात करना बंद कर दिया। इसके बाद नाराज लड़के ने फेसबुक पर दोनों की फोटो पोस्ट कर दी और ब्लैकमेल करने लगा।

मामला इंदौर के भंवरकुआं थाना इलाके का है। आरोपी का नाम कृष्णपाल चौहान निवासी बड़नगर जिला उज्जैन है। जिस पर युवती की शिकायत के बाद छेड़छाड़ और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसका और मेरा फोटो फेसबुक पर डाल दिया और रिश्तेदारों को कहा कि उन दोनों की शादी करवाएं। युवती की उम्र जहां 28 वर्ष है। वहीं आरोपी की उम्र 35 वर्ष है।

5वीं तक पढ़ा है आरोपी कृष्णा - आरोपी ड्राइवर 5वीं तक ही पढ़ा है और उसने दो साल पहले ही मोबाइल खरीदा था। उसे सोशल मीडिया पर प्रोफाइल तक बनाना नहीं आता है। उसने दोस्त की मदद से फेसबुक अकाउंट बनवाया। फिर मैसेंजर पर लोगों से बात करने लगा। वह अपनी प्रोफाइल पर खुद को ट्रांसपोर्ट कारोबारी बताता है। पीड़िता भी मध्यम वर्गीय परिवार की थी इस कारण उसने आरोपी को कारोबारी समझ कर उससे दोस्ती कर ली। 2 साल में दोस्ती प्यार में बदल गई।

वीडियो कॉल पर बनाए अश्लील वीडियो - दोस्ती के बाद पीड़िता और आरोपी घंटों फोन पर बातें किया करते थे। आरोपी ने पीड़िता से वीडियो कॉल पर बात करते हुए अश्लील हरकतें भी कीं। इसी दौरान उसने वीडियो बनाकर अपने फोन में रख लिए।

पीड़िता के घर वाले रिश्ता लेकर पहुंचे - पीड़िता ने परिवार वालों को आरोपी के घर शादी का रिश्ता लेकर बड़नगर भेजा, लेकिन घर देखते ही पीड़िता के पिता नाराज हो गए। वे घर देखकर ही वापस इंदौर आ गए। पिता ने बेटी को पूरी घटना बताई। जिसके बाद उसने आरोपी से बात करना बंद कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने मोबाइल पर अश्लील वीडियो डालने की धमकी दी। अब शादी के लिए दबाव बना रहा है।

मध्यमवर्गीय परिवार से है पीड़िता - पीड़िता ने बताया कि उसके पिता एक निजी कंपनी में काम करते हैं। आरोपी युवक ने सोशल मीडिया खुद को कारोबारी बताया था, इस कारण युवती उससे प्यार करने लगी और शादी के बारे में सोचने लगी। युवती का कहना है कि उसे पता नहीं था कि आरोपी उसे इतना बड़ा धोखा देगा।

Related Post