मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुरा पुलिस ने बाइक पर तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया, वही आरोपी के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम जब्त की गई। 2 अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 8.04.2022 को सउनि गेंदाल पलासिया को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो बजाज प्लेटिना मो.सा. से रावतभाटा से लेदी चौराहे के रास्ते भवानी मंडी की तरफ जाने वाला है। जिसे तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा जा सकता है जो मुखबिर सूचना पर विश्वास कर एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए बजाज प्लेटिना बाइक पर सवार आरोपी देवेंद्र सिंह पिता अमीन सिंह रावत मीणा उम्र 20 साल निवासी पाडाझर तहसील रावतभाटा जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान को रोककर तलाशी ली तो आरोपी के पास से अवैध अफीम जब्त की गई।
भानपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 8/18 एडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया वही गिरफ्तार आरोपी से अवैध अफीम के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा कालू उर्फ रामप्रसाद निवासी पाडाझर रावतभाटा राजस्थान से लाना व आरोपी अब्दुल निवासी भवानी मंडी जिला झालावाड़ राजस्थान को देने जाना बताया गया जिस पर थाना भानपुरा पर अपराध क्र 141/2022 धारा 8/18,29 एनडीपीएस का पंजीबद्ध किया गया है। फ़िलहाल पुलिस आरोपी कालु उर्फ रामप्रसाद व अब्दुल की तलाश कर रही है।
पुलिस टीम -
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव ,सउनि गेंदाल पलासिया ,प्रआ सोनू ठाकुर आर वकील दायमा ,आर नितेश तिवारी ,आर.चालक शैतान कच्छावा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।