ताजासमाचार

Big News - अवैध डोडाचुरा से भरी कार जप्त, कैंट पुलिस को मिली सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर March 22, 2022, 10:32 pm Technology

नीमच । शहर के केंट थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर मंगलवार को कार में तस्करी करते अवैध डोडाचुरा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वहीं आरोपियों से अवैध डोडाचुरा कहां से लाए और कहां देने जा रहे थे इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार केन्ट थाना प्रभारी अजय सारवान के नेतृत्व में दिनांक 22.03 2022 को नीमच केन्ट के सउनि कैलाश कुमरे द्वारा जावद फटे पर नाकाबंदी लगाई गई तभी चेकिंग के दौरान मंदसौर तरफ से एक सफेद रंग की एसेन्ट कार जिस पर G101 DZ. 4265 की नम्बर प्लेट लगी थी वाहन का चालक कार को तेज गति से चलाकर लाया, जिसको नाकाबंदी में लगे बल के द्वारा मुश्किल रोककर वाहन चालाक का नाम पता पुछते उसने अपना नाम कमल सिंह पिता फतेह सिंह सौधिंया उम्र 20 साल नि. ग्राम रणावरा थाना नारायणगण जिला मंदसौर और उसके पास कार की दूसरी तरफ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम भोपालसिंह पिता रघुवीर सिंह सोधिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम काचरिया कदमाला जिला मंदसौर का होना बताया। जिनसे पुछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर शंका होने पर दोनो संदेहीयो से पूछताछ कर उक्त वाहन की तलाशी लेने पर कार में भरे 8 कट्टो में 150 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरा होना पाया गया। 

पुलिस ने मौके पर पँचनामा बनाकर मौके से पकड़ाये आरोपी कमल सिंह पिता फतेह सिंह सौधिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम रणायरा थाना नारायणगण जिला मंदसौर, भोपालसिंह पिता रघुबीर सिंह सोधिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम काचरिया कदमाला जिला मंदसौर के खिलाफ धारा 8/15एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मामला अनुसंधान में लिया गया, जप्त मादक पदार्थ डोडाचूरा के स्रोत से जुड़े मामले में आरोपीयो से पुछताछ की जारी है। 

उक्त कार्यवाही में थाना नीमच केंट टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post