ताजासमाचार

Big News - आदिम जाती कल्याण विभाग का बाबू रिश्वत के रंग में रंगा, लोकायुक्त टीम ने 80 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर March 22, 2022, 9:01 pm Technology

मध्यप्रदेश के शिवपुरी के कलेक्ट्रेट कार्यालय में आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक आरएस परिहार और प्यून अवधेश शर्मा को लोकायुक्त पुलिस ने 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। परिहार ने छात्रावास के अधीक्षक से 20 प्रतिशत कमीशन मांगा था।

शासकीय अनुसूचित जाति उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास के अधीक्षक हेमराज आदिवासी के अनुसार शिक्षा व्रती के लिए 4 लाख की राशि स्वीकृत हुई थी, जिसका 20 प्रतिशत आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक आरएस परिहार द्वारा मांगा जा रहा था। राशि चुकता करने के लगातार दबाव बनाया जा रहा था। मामले की शिकायत लोकायुक्त में की गई। रिश्वत के एक लाख रुपए रंगपंचमी यानी मंगलवार काे देना तय हुआ। जैसे ही 80 हजार रुपए की रिश्वत भदौरिया और उसके चपरासी अवधेश शर्मा ने लिए माैके पर माैजूद टीम ने उन्हें पकड़ लिया।

आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ प्यून अवधेश शर्मा, जिला संयोजक आरएस भदौरिया का राइट हैंड माना जाता था। वह प्यून है, लेकिन वह बाबुओं वाले काम करता था। वह जिला संयोजक के सभी गुप्त कामाें काे किया करता था। वह रिश्वत की राशि लेने भी आया था। छात्रावास के अधीक्षक हेमराज आदिवासी से अवधेश ने जो नोट लिए थे, पानी लगते ही उसका हाथ रंग गया। जिला संयोजक भदौरिया के हाथ तो नहीं रंगे, लेकिन ऑडियो टेप के कारण लोकायुक्त ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

Related Post