ताजासमाचार

Big News -युवक की मोत का मामला, मरने से पहले का वीडियो आया सामने, दबंगो की प्रताड़ना से तंग आकर की थी आत्महत्या, कुकड़ेश्वर पुलिस बोली.....

PRADESH HALCHAL - डेस्क रिपोर्टर March 22, 2022, 4:41 pm Technology

नीमच। कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के पिपलिया खुर्द निवासी युवक का 16 फरवरी को आत्महया का मामला सामने आय था। आत्महत्या के बाद मंगलवार को युवक का मरने से पहले बनाया हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमे युवक दबंगो से प्रताड़ित होकर आत्महत्या की बात कहता दिखाई दे रहा है। और पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहा है। 

वही वीडियो सामने आने के बाद कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी संदीप तोमर ने कहा की युवक के वीडियो के आधार पर संबधित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। 

दरअसल आत्महत्या करने वाले युवक विनोद पिता रमेश लौहार निवासी पिपलिया खुर्द का एक वीडियो सामने आया हैं।  जिसमें मृतक विनोद कहता हैं कि आप सभी से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि, गांव वालों और सभी भाइयों-बहनों से निवेदन हैं कि मैं ये संसार छोड़कर जा रहा हूँ, क्योंकि ये रामानंद और परमानंद दोनों भाई मिलकर मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं और गलत इल्जाम लगा रहे हैं। मेरे को रात 8 बजे और 9 बजे के बीच खानखेड़ी पाटीदार धर्मशाला के बालाजी मंदिर पर बुलाकर बहुत मारा, मेरे पिता और दोनों को बुलाया और मेरे पिताजी को डराया तथा साईड में बैठा दिया और मुझे बहुत मारा। जेसीबी की नली से मरने की बात कहता दिखाई दे रहा है। मेरी दाई जांघ पर और कमर पर चोट के निशान हैं। साथ ही मेरी बाईं कनपटी पर भी चोट के निशान हैं। मुझे इन लोगों ने लातों, घुसों से मारा। बंदूक दिखाकर मुझ से जबरदस्‍ती ये बुलवाया गया कि तुने मेरी पत्‍नी के साथ छेड़खानी की। इसके बाद मुझे बहुत मारा। मारपीट की। ये मेरी संपत्ति पर जबरदस्ती कब्‍जा करना चाहते हैं। मुझे प्रताडि़त करते हैं, धमकी देते हैं बार-बार। तो अब मैं ये दुनिया छोड़कर जा रहा हूँ, और कानून वालों से मेरा यही निवेदन है कि की परमानंद और रामानंद दोनों भाइयों ने मिलकर मुझे बहुत मारा। और मुझे और मेरे घर वालों को डरा रहे हैं कि हमारे पास बहुत पैसा हैं। सब कुछ करके, तुम सबको मारकर छुट जाऊंगा, तो आप कानून वालों से ये निवेदन है कि आप इन लोगों को छोड़ना मत। ये धमकी देते हैं कि मेरे पास बहुत सम्‍पत्‍ती हैं। 

घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई लेकिन मंगलवार को मृतक विनोद के पिता रमेश लौहार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां पिता ने आवेदन देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की हैं। 

Related Post